
बिहार के नालंदा में सोमवार को जिन 17 लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है उसमें सोलह लोग सदर अस्पताल के डॉक्टर के माध्यम से संक्रमित हुए हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दी है. इन 17 लोगों में सात महिलाएं और तीन साठ साल के पुरुष भी शामिल हैं और अधिकांश लोग संक्रमित डॉक्टर के रिश्तेदार हैं. इस तरह बिहार शरीफ़ का एक युवक जो दुबई से लौट के आया है उसने कुल 26 लोगों को संक्रमित किया है. हालांकि इस युवक का इलाज फ़िलहाल नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में चल रहा हैं जहां सोमवार को उसकी एक रिपोर्ट पहली बार नेगेटिव आयी है.
डॉक्टर के संक्रमित होने के बाद नालंदा के ज़िला अधिकारी और एसपी होम क्वॉरंटीन में चले गए थे लेकिन राहत की ख़बर है कि उनकी अभी तक की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बिहार में अब तक कोरोना के 113 मरीज पाये गए हैं. जिनमे सिवान से 29 , नालंदा से 28 और मुंगेर से पाए गए हैं. अधिकांश में शुरुआत उस व्यक्ति से हुई जो विदेश से लौटा है. हालांकि बिहार में चालीस से अधिक लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं