Coronavirus: बिहार के नालंदा में एक डॉक्टर के संपर्क में आने से 16 लोग हुए संक्रमित

बिहार के नालंदा में सोमवार को जिन 17 लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है उसमें सोलह लोग सदर अस्पताल के डॉक्टर के माध्यम से संक्रमित हुए हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दी है

Coronavirus: बिहार के नालंदा में एक डॉक्टर के संपर्क में आने से 16 लोग हुए संक्रमित

बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या 100 से पार हो गई है

पटना:

बिहार के नालंदा में सोमवार को जिन 17 लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है उसमें सोलह लोग सदर अस्पताल के डॉक्टर के माध्यम से संक्रमित हुए हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दी है. इन 17 लोगों में सात महिलाएं और तीन साठ साल के पुरुष भी शामिल हैं और अधिकांश लोग संक्रमित डॉक्टर के रिश्तेदार हैं. इस तरह बिहार शरीफ़ का एक युवक जो दुबई से लौट के आया है उसने कुल 26 लोगों को संक्रमित किया है. हालांकि इस युवक का इलाज फ़िलहाल नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में चल रहा हैं जहां सोमवार को उसकी एक रिपोर्ट पहली बार नेगेटिव आयी है.
 
डॉक्टर के संक्रमित होने के बाद नालंदा के ज़िला अधिकारी और एसपी होम क्वॉरंटीन में चले गए थे लेकिन राहत की ख़बर है कि उनकी अभी तक की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बिहार में अब तक कोरोना के 113 मरीज पाये गए हैं. जिनमे सिवान से 29 , नालंदा से 28 और मुंगेर से  पाए गए हैं. अधिकांश में शुरुआत उस व्यक्ति से हुई जो विदेश से लौटा है. हालांकि बिहार में चालीस से अधिक लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com