विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2020

कोरोना वायरस का असर: 15 अप्रैल तक भारत में विदेशियों की एंट्री बैन, सभी वीजा रद्द

कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की बढ़ती संख्या के बीच भारत ने देश में आने वाले विदेशियों की एंट्री बैन कर दी है. सरकार ने विदेशों से आने वाले लोगों पर 15 अप्रैल तक रोक लगा दी है. सभी वीजा रद्द कर दिए गए हैं. इस निर्णय पर 13 मार्च से अमल शुरू होगा. 

कोरोना वायरस का असर: 15 अप्रैल तक भारत में विदेशियों की एंट्री बैन, सभी वीजा रद्द
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की बढ़ती संख्या के बीच भारत ने देश में आने वाले विदेशियों की एंट्री बैन कर दी है. सरकार ने विदेशों से आने वाले लोगों पर 15 अप्रैल तक रोक लगा दी है. सभी वीजा रद्द कर दिए गए हैं. इस निर्णय पर 13 मार्च से अमल शुरू होगा. अभी तक देश में 67 लोगों के इस वायरस से संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं. संक्रमित लोगों में से एक समूह इटली के एक पर्यटक समूह के संपर्क में आया था, जिससे संक्रमित लोगों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला. बुधवार की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक आदेश जारी करते हुए सभी वीजा को रद्द करने के लिए कहा है. 

अपने आदेश में मंत्रालय ने कहा कि विदेशी राजनियकों, आधिकारिक, संयुक्त राष्ट्र, अंतर्राष्ट्रीय संगठन और रोजगार और अन्य परियोजनाओं से संबंधित सभी वीजा 15 अप्रैल तक निलंबित रहेंगे. मंत्रालय ने कहा, 'यह आदेश 13 मार्च 2020 से भारत से जाने वाली फ्लाइटों के समय से लागू होगा. इस दौरान अगर कोई विदेशी भारत की यात्रा करना चाहता है तो उसे अपने नजदीकी भारतीय मिशन से संपर्क करना होगा.'

VIDEO: पक्ष-विपक्ष: कोरोना से कैसे हो बचाव?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: जेल में बंद अलगाववादी बरकती का नामांकन पत्र खारिज, जानें वजह
कोरोना वायरस का असर: 15 अप्रैल तक भारत में विदेशियों की एंट्री बैन, सभी वीजा रद्द
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: कान्हा के स्वागत के लिए मथुरा-वृंदावन में भव्य समारोह, ऐसे होंगे सुरक्षा के इंतजाम
Next Article
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: कान्हा के स्वागत के लिए मथुरा-वृंदावन में भव्य समारोह, ऐसे होंगे सुरक्षा के इंतजाम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;