विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2022

15 से 18 साल के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन आज से, घर बैठे ऐसे बुक करें अपनी डोज

टीका लेने के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन करना अनिवार्य है. टीकाकरण के बाद केंद्र पर आधा घंटा रूकना होगा. इस दौरान उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जाएगी.

15 से 18 साल के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन आज से, घर बैठे ऐसे बुक करें अपनी डोज
कोरोना को लेकर बरती जा रही है सतर्कता (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

कोरोना ( CORONA) के बढ़ते मामले के बीच भारत में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी पर है. इस बीच अब 15 साल से 18 साल के बच्चों को भी कोरोना की वैक्सीन देने की घोषणा कर दी गई है. इसके लिए शनिवार आज से टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण शुरू हो रहा है. बता दें कि 25 दिसंबर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण शुरू करने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि 3 जनवरी को सोमवार के दिन से इसकी शुरुआत की जाएगी.

वहीं हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए भी बड़ा ऐलान किया था. पीएम ने कहा था कि सरकार ने निर्णय लिया है कि हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की तीसरी प्रिकॉशन डोज ( Precaution Dose)दी जाएगी. इसकी शुरुआत 10 जनवरी, सोमवार के दिन से की जाएगी.15-18 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण के संदर्भ में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को सूचित किया है कि इस वर्ग में केवल 'कोवैक्सिन' ही दी जानी है.

दिल्‍ली में 24 घंटों में कोरोना के 1796 नए मामले, 22 मई के बाद एक दिन में सर्वाधिक केस

कोवैक्सिन की अतिरिक्त खुराक सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को भेजी जाएगी. टीका लेने के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन करना अनिवार्य है. टीकाकरण के बाद केंद्र पर आधा घंटा रूकना होगा. इस दौरान उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जाएगी. पहले टीके के 28 दिन बाद ही बच्चों को टीके की दूसरी डोज लगेगी.  लोग अपने मोबाइल या लैपटॉप पर कोविन पोर्टल के जरिए लोग अपने टीके की पहली डोज बुक कर सकेंगे. इसके लिए आप अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

दिल्ली में सामुदायिक संक्रमण? 2-3 दिन में दुगुने हो रहे ओमिक्रॉन केस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com