विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2021

कोरोना से मौतें 91 दिनों में सबसे कम, दूसरी लहर में चार हजार से ऊपर निकल गया था आंकड़ा

Covid Deaths India : देश में कोरोना की दूसरी लहर के पीक के दौरान 24 मई को कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 4454 तक पहुंच गया था. हालांकि 10 जून को मौतों का आधिकारिक आंकड़ा 6148 था, लेकिन यह बिहार में मौतों के आंकड़ों में बड़े संशोधन के कारण हुआ था. 

कोरोना से मौतें 91 दिनों में सबसे कम, दूसरी लहर में चार हजार से ऊपर निकल गया था आंकड़ा
Corona Deaths India : भारत में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका
नई दिल्ली:

Corona Updates India : देश में कोरोना वायरस से हुई मौतों (Corona Deaths India) का आंकड़ा मंगलवार 6 जुलाई को काफी नीचे आया और यह पिछले 91 दिनों यानी तीन माह में सबसे कम रहा है. कोरोना से पिछले 24 घंटे में 553 मौतें दर्ज की गईं, जो 6 अप्रैल के बाद सबसे कम हैं. इससे पहले 6 अप्रैल 2021 को 446 कोरोना मरीजों की मौतें दर्ज हुई थीं. उस दिन कोरोना के मामले 96,982 दर्ज किए गए थे. जबकि 06 जुलाई को कोरोना के 34,703 नए केस दर्ज किए हैं. यानी कोरोना के रोजाना मिल रहे मामलों के मुकाबले इनका अनुपात काफी अधिक है. देश में कोरोना की दूसरी लहर के पीक के दौरान 24 मई को कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 4454 तक पहुंच गया था. हालांकि 10 जून को मौतों का आधिकारिक आंकड़ा 6148 था, लेकिन यह बिहार में मौतों के आंकड़ों में बड़े संशोधन के कारण हुआ था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com