विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2020

दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 82.34% हुआ, पिछले 24 घंटों में 1652 नए मामले आए सामने

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 58 लोगों की मौत हुई. दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 82.34% हो गया है जबकि डेथ रेट- 2.98% है.

दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 82.34% हुआ, पिछले 24 घंटों में 1652 नए मामले आए सामने
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

 दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 1,652 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 1.18 लाख से ज्यादा हो गयी है.  शहर में संक्रमण से मृतकों की संख्या 3,545 हो गयी है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 58 लोगों की मौत हुई. दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 82.34% हो गया है जबकि डेथ रेट- 2.98% है. पिछले 24 घंटों में 1994 मरीज़ ठीक हुए, अब तक कुल 97,693 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में दिल्ली में 17,407 एक्टिव मामले हैं. पिछले 4 घंटे में 14,329 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए हैं. फिलहाल दिल्ली में  9652 लोग होम आइसोलेशन में हैं.

सरकार की तरफ से कहा गया है कि दिल्ली के अस्पतालों में 75.14% बेड्स खाली हैं. कुल 15,364 बेड हैं जिनमें से केवल 3819 पर मरीज हैं और 11545 बेड खाली हैं. दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सभी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (DM) को निर्देश दिया है कि कोरोना काल मे जिन नियमों/ दिशानिर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं उनका अगर कोई उल्लंघन करता है तो उनपर कार्रवाई से संबंधित सारा डाटा रोजाना मेंटेन किया जाए. और हर हफ्ते सरकार को रिपोर्ट किया जाए

सरकार की तरफ से जारी पांच नियम या दिशा निर्देश जिनका पालन करना ज़रूरी है

  1. क्वारन्टीन नियमों का पालन
  2. सामाजिक दूरी बनाये रखना
  3. सार्वजनिक स्थानों या वर्कप्लेस पर फेस मास्क पहनना
  4. सार्वजनिक स्थानों पर थूकना मना
  5. सार्वजनिक स्थानों पर पान गुटखा तंबाकू आदि का सेवन निषेध

गौलतलब है कि दिल्ली सरकार ने 13 जून को 'दिल्ली महामारी (कोविड-19 प्रबंधन) नियम 2020 लागू किया था जिसके तहत नियमों और दिशानिर्देशों के उल्लंघन पर पहली बार ₹500 का जुर्माना किया जाएगा और उसके बाद हर बार उल्लंघन पर ₹1000 का जुर्माना किया जाएगा. जो लोग भी मौके पर जुर्माने की रकम नहीं दे पाएंगे उनके ऊपर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com