दिल्‍ली में कोरोना के मामलों में हुआ कुछ इजाफा, पिछले 24 घंटों में सामने आए 249 केस

कोरोना के कारण पिछले 24 घंटों में छह लोगों की मौत हुई है और अब तक कुल मिलाकर 10,841 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी है.

दिल्‍ली में कोरोना के मामलों में हुआ कुछ इजाफा, पिछले 24 घंटों में सामने आए 249 केस

दिल्‍ली में 24 घंटों में कोरोना के 249 नए केस सामने आए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)

नई दिल्ली:

Delhi corona case updates: कोरोना संक्रमण के खिलाफ राहत की सांस ले रही दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के केसों में कुछ इजाफा हुआ है. देश की राजधानी में पिछले 24 घंटे में 249 केस (New corona case in delhi) सामने आए हैं. इन कोरोना केसों के साथ दिल्‍ली में अब कोरोना के मामलों की संख्‍या 6,34,773 तक पहुंच गई है. वैसे पिछले 24 घंटों में 267 मरीज ठीक भी हुए हैं, इसे मिलाकर दिल्‍ली में अब तक 6,22,381 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना के कारण पिछले 24 घंटों में छह लोगों की मौत हुई है और अब तक कुल मिलाकर 10,841 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी है. गौरतलब है कि दिल्‍ली में 27 जनवरी को (24 घंटों में) केवल 96 केस रिकॉर्ड हुए थे.

भारत में कोरोनावायरस के फिर बढ़े मामले, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 18,855 नए केस

दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण रेट समय 0.42 फीसदी हो गई है ज‍बकि यहां रिकवरी रेट 98.04 है. दिल्‍ली में इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्‍या 1551 (सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.24 फीसदी) है इसमें से 583 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. पिछले 24 घंटे में 58,725 टेस्ट हुए, इसे मिलाकर दिल्‍ली में अब तक 1,06,11,764 (RTPCR टेस्ट 31,093 एंटीजन 27,632) टेस्‍ट हो चुके हैं. यहां कोरोना डेथ रेट 1.71 फीसदी के आसपास है. 

Delhi में कोरोना के 98 फीसदी मरीज स्वस्थ हुए, महज 1575 का चल रहा इलाज

दिल्‍ली की तरह भारत में भी बीते 24 घंटों में कोरोना के केसों की संख्‍या में इजाफा हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,07,20,048 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 18,855 नए मामले (New corona case In india) सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 20,746 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 163 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 1,03,94,352 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,54,010 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या दो लाख से नीचे है. इस समय देश में 1,71,686 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 96.96 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 1.60 फीसदी है. डेथ रेट 1.44 प्रतिशत है.

क्या कोरोना वायरस वैक्सीन के साइड इफेक्ट से डरे हुए हैं लोग

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com