दिल्‍ली में 24 घंटों में सिर्फ 154 केस, 1000 से कम हुए कोरोना हॉट स्‍पॉट्स

दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 154 केस (New corona cases in Delhi) दर्ज किए गए और इस दौरान दो मरीजों की मौत हुई. दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण रिकवरी रेट 98.1%  तक जा पहुंचा है

दिल्‍ली में 24 घंटों में सिर्फ 154 केस, 1000 से कम हुए कोरोना हॉट स्‍पॉट्स

दिल्‍ली में कोरोना के केसों की संख्‍या लगातार कम हो रही है (प्रतीकात्‍मक फोटो)

नई दिल्ली:

Delhi corona cases updates: देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना को लेकर स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में आ चुकी है. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 154 केस (New corona cases in Delhi) दर्ज किए गए और इस दौरान दो मरीजों की मौत हुई. दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण रिकवरी रेट 98.1%  तक जा पहुंचा है, यहां सक्रिय मरीजों की दर 0.18 फीसदी ही रह गई है. दिल्‍ली में कोरोना के सक्रिय मामले इस समय केवल 1206 है, इसमें से होम आइसोलेशन में 452 मरीजहैं. बीते 24 घंटों में दो लोगों की मौत हुई है, इसके साथ ही दिल्‍ली में अब तक हुई मौतों की संख्‍या 10,873 तक पहुंच गई है.दिल्‍ली में कोरोना हॉट स्‍पॉट्स की संख्या 0.26 फीसदी हुई.कोरोना हॉट स्‍पॉट्स की संख्या 1000 से कम हो गई है. पिछले 24 घण्टे में हुए 59,964 टेस्ट दिल्‍ली में हुए, इसके साथ टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,10,27,592 (RTPCR टेस्ट 37,770 एंटीजन 22,194) तक पहुंच गया है. कोरोना डेथ रेट यहां 1.71 फीसदी है.

चीन के वैज्ञानिकों के साथ कोविड-19 की उत्‍पत्ति के बारे में खुलकर बात हुई : WHO टीम लीडर

कोरोना के कम होते मामलों के मद्देनज़र दिल्ली सरकार ने अपने 6 अस्पतालों को पूरी तरह से नॉन-कोविड अस्पताल घोषित कर दिया गया है.इसके साथ ही, दिल्ली सरकार के 5 अस्पतालों में कोरोना के लिये रिज़र्व बेड्स की संख्या भी कम करने का फैसला किया है. भारत की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,08,02,591 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 12,408 नए मामले सामने आए हैं.पिछले 24 घंटों में 15,853 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 120 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 1,04,96,308 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,54,823 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या दो लाख से नीचे है. इस समय देश में 1,51,460 एक्टिव केस हैं.

हर्ड इम्युनिटी की ओर बढ़ रही है दिल्ली

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com