विज्ञापन
This Article is From May 20, 2021

Corona India Update: एक दिन में रिकॉर्ड 20.55 लाख सैंपल्स की जांच, अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में पिछले 24 घंटे की अवधि में कोविड-19 संबंधी 20.55 लाख से अधिक जांच (Covid-19 test) की गई. जो दैनिक जांच का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है.

Corona India Update: एक दिन में रिकॉर्ड 20.55 लाख सैंपल्स की जांच, अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा
भारत में एक दिन में रिकॉर्ड 20.55 लाख सैंपल्स की जांच। (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में पिछले 24 घंटे की अवधि में कोविड-19 संबंधी 20.55 लाख से अधिक जांच (Covid-19 test) की गई. जो दैनिक जांच का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. दैनिक संक्रमण (Corona Cases) दर 13.44 प्रतिशत पर बनी हुई है. मंत्रालय ने कहा कि भारत में बुधवार को कुल मिलाकर 20,55,010 नमूनों की जांच की गई. देश में महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या लगातार सात दिन से संक्रमण के नए मामलों से अधिक बनी हुई है. 24 घंटे की अवधि में कुल 3,69,077 रोगी ठीक हुए, जबकि इसी अवधि में संक्रमण के नए मामलों की संख्या 2,76,110 रही.

भारत में अब तक 2,23,55,440 लोग कोविड-19 से उबर चुके हैं. इसके साथ ही भारत में संक्रमण के नए मामलों की संख्या पिछले चार दिन से लगातार तीन लाख से कम बनी हुई है. देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए संक्रमण के 2,76,110 नए मामलों में से तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में 77.17 प्रतिशत मामले सामने आए हैं. 

दिल्ली : कोविड-19 का पॉजिटिविटी रेट 5% पर,1 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम केस

इस अवधि में तमिलनाडु में संक्रमण के सर्वाधिक 34,875 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इसके बाद कर्नाटक में 34,281 नए मामले सामने आए हैं. मंत्रालय ने कहा कि देश में उपचाराधीन मामलों की संख्या में 96,841 मामलों की कमी आई है और यह संख्या अब कम होकर 31,29,878 रह गई है जो कुल मामलों का 12.14 प्रतिशत है. देश में कुल उपचाराधीन मामलों में से 69.23 प्रतिशत मामले कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में हैं.

मंत्रालय ने कहा कि महामारी से इस समय राष्ट्रीय मृत्युदर 1.11 प्रतिशत है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 3,874 लोगों की मौत हुई है. मौत के नए मामलों में से 72.25 प्रतिशत मामले दस राज्यों से हैं. महाराष्ट्र में सर्वाधिक 594 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद कर्नाटक में 468 लोगों की जान गई है. मंत्रालय ने यह भी कहा कि सुबह सात बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, देश में 27,31,435 सत्रों में रोधी टीके की अब तक कुल 18,70,09,792 खुराक लगाई जा चुकी हैं.

2 नहीं, 10 मीटर तक हवा में फैल सकते हैं 'कोरोना एयरोसोल'- Covid-19 पर नई एडवाइजरी

इनमें 96,85,934 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक दी गई है और 66,67,394 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की दूसरी खुराक मिल चुकी है. अग्रिम पंक्ति के 1,46,36,501 कर्मियों को पहली तथा 82,56,381 कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक मिल चुकी है. वहीं, 18-44 वर्ष के आयु समूह के 70,17,189 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है.

इसके अलावा, 45-60 वर्ष के आयु समूह के 5,83,47,950 लाभार्थियों को पहली तथा 94,36,168 लाभार्थियों को कोविड रोधी टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है. वहीं, 60 साल से अधिक उम्र के 5,49,36,096 लोगों को पहली तथा 1,80,26,179 लोगों को टीके की दूसरी खुराक मिल चुकी है.

अब घर पर खुद कर सकेंगे कोरोना टेस्ट, 15 मिनट में मिल जाएगी रिपोर्ट

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com