विज्ञापन
This Article is From May 12, 2021

कांग्रेस समेत 12 विपक्षी दलों ने पीएम से कहा- विपक्ष का सुझाव मानते तो हालात न होते खराब

कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) में देश की बदहाली पर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार (Modi Govt) पर हमलावर है. ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस समेत 12 राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) को एक संयुक्त पत्र लिखा है.

कांग्रेस समेत 12 विपक्षी दलों ने पीएम से कहा- विपक्ष का सुझाव मानते तो हालात न होते खराब
कोरोना से बिगड़ते हालात पर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने पीएम को लिखा खत।
नई दिल्ली:

कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) में देश की बदहाली पर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार (Modi Govt) पर हमलावर है. ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस समेत 12 राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) को एक संयुक्त पत्र लिखा है. पत्र में मोदी सरकार पर विपक्ष के सुझावों पर ध्यान न देने और सरकार की लापरवाही के चलते हालात खराब होने का आरोप लगाया गया है. साथ ही मांग की गई है कि वैक्सीन उत्पादन बढ़ाया जाए. इसके लिए बजट में निर्धारित किए गए 35000 करोड़ रूपये खर्च किया जाए.

कांग्रेस समेत 12 राजनीतिक दलों ने केंद्र से मांग की है कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को तुरंत रोका जाए. इस प्रोजेक्ट के मद का पैसा ऑक्सीजन और वैक्सीन पर खर्च किया जाए.  पीएम केयर फंड के पैसे को भी ऑक्सीजन, दवा और मेडिकल उपकरण खरीदने में लगाने की मांग की गई है.

विपक्षी दलों ने कहा है कि महामारी की मार झेल रहे बेरोजगारों को 6 हजार रुपये प्रति माह दिया जाए. केन्द्रीय गोदामों में पड़े अनाजों को जरुरतमंदों को मुफ्त में बांटा जाए. साथ ही कृषि कानूनों को रद्द कर किसानों को महामारी से बचाने की अपील की गई है.

सुविधाओं की कमी से होने वाली मौतों का जिम्मेदार कौन?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com