नई दिल्ली / रालेगण सिद्धी:
टीम अन्ना के तीन सदस्य आज रालेगण सिद्धी में हैं। ये तीनों सदस्य कल गाजियाबाद में हुई कोर कमेटी की बैठक की बातचीत की जानकारी देने अन्ना के गांव पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि अन्ना से मिलकर किरण बेदी, अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण टीम की रणनीति पर भी बात करेंगे। रालेगण सिद्धी पहुंचने पर किरण बेदी ने कहा कि वे सभी अन्ना से ऊर्जा और आशीर्वाद लेने आए हैं। केजरीवाल ने यहां आकर यह साफ कर दिया कि वे आयकर विभाग का साढ़े नौ लाख रुपये का बकाया लोन लेकर चुका देंगे। टीम अन्ना के जो तीनों सदस्य रालेगण पहुंचे हैं, इन सबको लेकर पिछले दिनों विवाद हुआ है। उम्मीद है कि ये अन्ना से मिलकर अपनी सफाई भी देंगे। इससे पहले, कल गाजियाबाद में टीम अन्ना की कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक में कोर कमेटी को भंग नहीं करने का फैसला हुआ है। केजरीवाल का कहना है कि कमेटी को भंग करने की जरूरत ही नहीं है, हम मुठ्टी की तरह एक हैं। टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा कि टीम के किसी सदस्य को अगर कोई शिकायत है उनके आचरण को लेकर तो वो भविष्य में इसमें तब्दीली लाने की कोशिश करेंगे। केजरीवाल ने माना कि कुमार विश्वास को कमेटी भंग करने के प्रस्ताव को मीडिया के सामने नहीं ले जाना चाहिए था, लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कुमार उनकी टीम के साथ हैं। सरकार के रवैये पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर उनकी बात नहीं सुनी गई, तो अगली बार 10 गुना बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं