विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2014

रोहिणी : बदमाशों ने दो पुलिसकर्मियों पर चलाई गोली, एक की मौत

रोहिणी:

दिल्ली के रोहिणी इलाके के विजय नगर में थाने के बाहर बदमाशों ने दो पुलिसकर्मियों को गोली मार दी है। इसमें एक कॉन्स्टेबल की मौत और दूसरा गंभीर रूप से जख़्मी हुआ है। राजधानी दिल्ली के रोहिणी में देर रात चार बदमाशों ने एक कॉन्स्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस वारदात में एक दूसरा कॉन्सटेबल गंभीर रूप से घायल भी हुआ है।

पुलिस के मुताबिक, जगबीर और नरेंद्र नाम के दो कॉन्स्टेबल रात में गश्त पर थे। उसी दौरान विजय विहार इलाके में चार बदमाश एक ऑटो में सवार होकर जा रहे थे। जब दोनों कॉन्स्टेबलों ने ऑटों को रोककर उनसे पूछताछ की तो बदमाश कोई सही जवाब नहीं दे सके। इस पर जब दोनों कॉन्स्टेबल बदमाशों को पुलिस स्टेशन ले जाने लगे तो उसी दौरान बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, रोहिणी में फायरिंग, पुलिसवालों पर फायरिंग, कॉन्स्टेबल की मौत, Delhi, Firing In Rohini, Firing On Policemen
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com