
लखनऊ के ठाकुरगंज में 12 घंटे तक चले एनकाउंटर में संदिग्ध आतंकी सैफुल्ला मारा गया.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
12 घंटे से भी अधिक चले एनकाउंटर में मारा गया सैफुल्ला
पुलिस ने शुरुआत में उसको जीवित पकड़ने की कोशिश की
इसके तहत उसके भाई से बात कराई गई लेकिन सैफुल्ला ने सरेंडर से किया इनकार
इस संबंध में एटीएस के वरिष्ठ अधिकारी असीम अरुण ने कहा,''संदिग्ध आतंकी को जीवित पकड़ने के प्रयास किए गए लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा संभव नहीं हुआ. हमने उसको बाहर निकालने के लिए आंसू गैस के गोले और मिर्ची बम का इस्तेमाल भी किया ताकि वह बाहर आ सके लेकिन वह नहीं आया.''
जिस घर में सैफुल्ला छिपा था, उसके मालिक का नाम बादशाह है. बादशाह सऊदी अरब में रहता है और माना जा रहा है कि उसने छह महीने पहले चार लोगों को यह मकान किराए पर दिया था.

उल्लेखनीय है कि मंगलवार सुबह मध्य प्रदेश में एक ट्रेन में विस्फोट के बाद जब कई धड़ाधड़ गिरफ्तारियां हुईं तो पुलिस को सूचना मिली कि ठाकुरगंज में एक आतंकी छिपा है और वहीं पर इन बमों को बनाया गया है. उज्जैन से भोपाल जा रही उस ट्रेन में हुए विस्फोट में नौ लोग घायल हो गए.
12 घंटे से भी अधिक लंबे चले इस पुलिसिया ऑपरेशन में सैफुल्ला को पुलिस ने ढेर कर दिया और उसके पास से भारी मात्रा में हथियारों के अलावा आतंकी संगठन आईएसआईएस का झंडा और एक ट्रेन टाइम-टेबिल मिली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लखनऊ एनकाउंटर, लखनऊ, यूपी एटीएस, ठाकुरगंज, Lucknow Encounter, Lucknow, UP ATS, Thakurganj, आईएसआईएस, ISIS, सैफुल्ला, Saifullah