विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2015

MP: रेत माफिया ने पुलिस कॉन्सटेबल को डम्पर से कुचला

मुरैना : चम्बल नदी से अवैध रूप से रेत ले जा रहे रेत माफिया के एक डम्पर से कुचलकर शनिवार देर रात एक पुलिस कॉन्सटेबल की मौत हो गई। कॉन्सटेबल इस डम्पर को रोकने की कोशिश कर रहा था। घटना जिले के नूराबाद पुलिस थाना क्षेत्र में लौहगढ़ के करीब हुई।

इस घटना ने जिले में चम्बल नदी से अवैध रेल खनन करने वाले एक कथित रेत माफिया के सदस्यों द्वारा 2012 में भारतीय पुलिस सेवा के एक युवा अफसर नरेन्द्र कुमार की कुछ इसी तरह ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचल कर की गई हत्या की याद ताजा कर दी है।

चम्बल रेंज के पुलिस आईजी आर.एस. मीणा ने रविवार को बताया कि मृत पुलिस कॉन्सटेबल का नाम धमेंन्द्र चौहान (40) है। मुखबिर की सूचना पर एक पुलिस टीम के साथ चौहान घटनास्थल पर पहुंचे थे, जिसमें कहा गया था कि किसी लूट के फरार आरोपी आधी रात के आसपास सड़क किनारे खड़े एक डम्पर में छिपे देखे गए हैं। इस पर पुलिस टीम ने सड़क किनारे खड़े इस डम्पर की तलाशी लेने का निर्णय लिया।

उन्होंने कहा कि पुलिस को आते देखकर अवैध रेत से भरे डम्पर के ड्राइवर ने वाहन सहित भागने की कोशिश की। लेकिन यह युवा पुलिस कॉन्सटेबल चालक के दरवाजे पर लटक गया और चालक को बाहर खींचने की कोशिश करने लगा।

आईजी ने बताया कि इसी दौरान ड्राइवर ने डम्पर को पीछे की ओर करने की कोशिश की, जिससे एक गड्ढे में डम्पर पलट गया और उसके नीचे दबने से कॉन्सटेबल की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि घटना के बाद डम्पर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मृत युवा पुलिस कॉन्सटेबल चौहान का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चम्बल नदी, रेत माफिया, डम्पर, पुलिस कॉन्सटेबल, Constable, Truck, Illegally Mined Sand, Madhya Pradesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com