
फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान का एक पूर्व खुफिया अधिकारी लापता हो गया है
पांच अप्रैल को यह अधिकारी भारत-नेपाल बॉर्डर के पास से गायब हुआ
पाकिस्तान को इसके गायब होने में भारतीय खुफिया एजेंसियों पर शक
मुहम्मद हबीब जाहिर
पाकिस्तान के जियो न्यूज ने लेफ्टिनेंट कर्नल(रिटायर्ड) मुहम्मद हबीब जाहिर के पारिवारिक सूत्रों के हवाले से लिखा है कि वह पांच अप्रैल को एक नौकरी का इंटरव्यू देने के लिए नेपाल गए. छह तारीख को भारतीय बॉर्डर से महज छह किमी दूर स्थित लुंबिनी पहुंचे थे. खबर के अनुसार उन्होंने छह तारीख को अपने परिवार से आखिरी बार संपर्क किया था. जियो ने लिखा है कि उसके बाद आठ तारीख को पाकिस्तानी विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने उनके गायब होने संबंधी खबर की पुष्टि की.
खबरों के मुताबिक हबीब जाहिर 2014 में पाकिस्तानी आर्मी से रिटायर हुए थे. रिटायर होने के बाद उन्होंने एक फूड कंपनी में कुछ समय काम किया और इस वक्त अन्य जॉब ऑफर देख रहे थे. कहा जाता है कि इंटरनेशनल कंपनी स्टार्ट सोल्यूशन डॉट बिज में काम के लिए उनको मार्क थॉम्पसन नाम के शख्स ने संपर्क किया था. उसने ही जाहिर को इंटरव्यू के लिए नेपाल बुलाया था. रिपोर्ट के अनुसार कर्नल के बेटे शाद हबीब ने शक जाहिर करते हुए कहा है कि उनके पिता के अपहरण में दुश्मन की खुफिया एजेंसियों का हाथ हो सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं