कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कार्य समिति (CWC Meeting) की बैठक शुरू हो गई है. राहुल गांधी केरल जाने की बात कहकर बैठक से बाहर निकल गए. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में राहुल गांधी के इस्तीफे का प्रस्ताव पारित किया गया है. बता दें कि बैठक में शामिल होने वाले नेताओं को क्षेत्र के आधार पर सात से आठ ग्रुप में बांटा गया है. बैठक को लेकर बनाई गई सभी उप-समितियां शाम आठ बजे तक अपनी रिपोर्ट देंगी. इसके आधार पर ही यह तय होगा नया अध्यक्ष कौन होगी. बता दें कि सीडब्ल्यूसी की बैठक से एक दिन पहले राहुल गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक में कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष पर अगले कुछ दिनों के भीतर निर्णय हो जाएगा. पार्टी के नये अध्यक्ष पद के लिए मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत और सुशील कुमार शिंदे सहित कई वरिष्ठ नेताओं के नामों की चर्चा है. अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के नेता प्रियंका गांधी के नाम की पैरवी कर चुके हैं. दरअसल, राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से बनी असमंजस की स्थिति और नेतृत्व के संकट को खत्म करने की कोशिश करते हुए कांग्रेस ने सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलायी है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उस वक्त उनके इस्तीफे को अस्वीकार करते हुए सीडब्ल्यूसी ने उन्हें पार्टी में आमूलचूल बदलाव के लिए अधिकृत किया था, हालांकि गांधी अपने रुख पर अड़े रहे और स्पष्ट कर दिया कि न तो वह और न ही गांधी परिवार का कोई दूसरा सदस्य इस जिम्मेदारी को संभालेगा. अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए गांधी ने यह भी कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष नहीं रहते हुए भी वह पार्टी के लिए सक्रिय रूप से काम करते रहेंगे.
CWC Meeting Live Update:
Ghulam Nabi Azad, Congress: Sonia Gandhi is the new Congress president. pic.twitter.com/tMkQNijDeM
- ANI (@ANI) August 10, 2019
#Delhi: Rahul Gandhi arrives for Congress Working Committee (CWC) meeting underway at All India Congress Committee (AICC) office. pic.twitter.com/iZU57sxZLn
- ANI (@ANI) August 10, 2019
#Delhi: UPA Chairperson Sonia Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra arrive at All India Congress Committee (AICC) office for Congress Working Committee (CWC) meeting. pic.twitter.com/iTKsqHtTaP
- ANI (@ANI) August 10, 2019
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक जारी, अध्यक्ष के चुनाव के लिए क्षेत्र के आधार पर नेताओं को कई समूहों में बांटा गया.
Delhi: Congress Working Committee (CWC) meeting underway at party office. pic.twitter.com/2RbzDziJXo
- ANI (@ANI) August 10, 2019
Delhi: UPA chairperson Sonia Gandhi arrives at Congress office for Congress Working Committee (CWC) meeting. pic.twitter.com/9ynaL4Liqg
- ANI (@ANI) August 10, 2019
Delhi: Senior Congress leaders Harish Rawat, Meira Kumar and Ahmed Patel arrive at party office for Congress Working Committee (CWC) meeting. pic.twitter.com/kC0BYSmhOG
- ANI (@ANI) August 10, 2019