विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2018

लोकसभा चुनाव 2019 : घर-घर वोट ही नहीं, 'नोट' भी मांगेगी कांग्रेस

एक अन्य नेता ने कहा, ‘‘सबको पता है कि कारपोरेट जगत सत्तारूढ़ पार्टी के साथ है. कांग्रेस हमेशा से गरीबों और आम जनता की पार्टी रही है.

लोकसभा चुनाव 2019 : घर-घर वोट ही नहीं, 'नोट' भी मांगेगी कांग्रेस
फाइल फोटो
नई दिल्ली: कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जरूरी वित्तीय इंतजाम करने की खातिर अब घर-घर तक पहुंचने की योजना बनाई है.  पार्टी के कार्यकर्ता आने वाले दिनों में घर-घर जाकर वोट के साथ चंदा भी मांगेगे.  कांग्रेस के रणनीतिकारों का मानना है कि पार्टी को यह स्वीकार करने में गुरेज नहीं करना चाहिए कि कारपोरेट समूहों से उसे चंदा नहीं मिल रहा और वह आम जनता की मदद से चुनाव लड़ना चाहती है. पार्टी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल और संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने कल कांग्रेस महासचिवों, प्रभारियों, प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों और कोषाध्यक्षों के साथ बैठक की जिसमें कई अन्य मुद्दों के साथ आगामी चुनावों के लिए वित्तीय इंतजामों को लेकर भी चर्चा हुई.    

7 राष्ट्रीय दलों को मिला 587 करोड़ रुपये का चंदा, सिर्फ बीजेपी ने झटक लिए इतने करोड़ रुपये

बैठक में मौजूद रहे कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने ‘भाषा’ को बताया, ‘‘बैठक में डोर टू डोर प्रचार अभियान, बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने और सीधे जनता से चंदा इकट्ठा करने की बात की गई. सीधे जनता से चंदा मांगना एक बेहतरीन योजना है. इससे पार्टी सीधे आम लोगों से जुड़ेगी.’’ पार्टी की इस बैठक में शामिल रहे एक अन्य नेता ने कहा, ‘‘सबको पता है कि कारपोरेट जगत सत्तारूढ़ पार्टी के साथ है. कांग्रेस हमेशा से गरीबों और आम जनता की पार्टी रही है. अगर हम वोट के साथ चंदा मांगने के लिए भी सीधे आम लोगों तक जाएंगे तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है.’’    

कांग्रेस में फंड क्राइसिस! कार्यकर्ताओं से मांगेगी 250 रुपये

उन्होंने कहा, ‘‘इस कदम से जनता के बीच यह भी संदेश जाएगा कि हम चुनावी चंदे को लेकर ईमानदार हैं और जीतने के बाद हम आम लोगों के लिए ही काम करेंगे.’

मध्‍य प्रदेश में टिकट के दावेदारों से कांग्रेस ने मांगे 50,000 रुपये​
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com