विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2015

शारदा मामले में पश्चिम बंगाल की ओर से सिब्बल के पेश होने पर कांग्रेस अप्रसन्न

शारदा मामले में पश्चिम बंगाल की ओर से सिब्बल के पेश होने पर कांग्रेस अप्रसन्न
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने बुधवार को अपने वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के उच्चतम न्यायालय में सारदा घोटले में पश्चिम बंगाल सरकार का प्रतिनिधित्व करने को लेकर अप्रसन्नता जाहिर की। दो दिन पहले पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई ने इस मुद्दे को लेकर आपत्ति जताई थी।

कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी के पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी सी पी जोशी ने कपिल सिब्बल के राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार की ओर से उच्चतम न्यायालय में उपस्थित होने को लेकर अप्रसन्नता को स्पष्ट करते हुए कहा, 'मैं पश्चिम बंगाल कांग्रेस द्वारा व्यक्त किए गए विचारों की पूरी तरह से पुष्टि करता हूं।'

पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को कहा था 'कपिल सिब्बल कांग्रेस का एक जाना-माना चेहरा हैं वह पूर्व मंत्री हैं। वह शारदा चिटफंड घोटाला मामले में उच्चतम न्यायालय में पश्चिम बंगाल का पक्ष रख रहे हैं। हमें यह खराब लगा।'

जोशी ने कहा कि उन्होंने राज्य कांग्रेस इकाई की भावनाओं से पार्टी आलाकमान को अवगत करा दिया है। कांग्रेस ब्रीफिंग के दौरान पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सिब्बल एक प्रमुख वकील हैं, उन्हें पार्टी की पश्चिम बंगाई इकाई की भावनाओं पर गौर करना चाहिए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अधीर रंजन चौधरी ने कहा था, 'जबतक मैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हूं, मैं कह सकता हूं कि सिब्बल को यहां पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में नहीं निमंत्रित किया जाएगा।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, कपिल सिब्बल, उच्चतम न्यायालय, सारदा घोटाला, तृणमूल कांग्रेस, Congress, Kapil Sibal, Supreme Court, Sardha Scam
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com