कांग्रेस ने शनिवार को घोषणा की कि केन्द्र की ‘‘जन-विरोधी नीतियों'' के खिलाफ जिला-स्तर और राज्य-स्तर पर उसके आंदोलनों का समापन 30 नवम्बर को रामलीला मैदान में एक ‘‘विशाल रैली'' के साथ होगा. पार्टी ने पांच नवम्बर से 15 नवम्बर देश के विभिन्न हिस्सों में आंदोलन करने की योजना बनाई थी. इस दौरान कांग्रेस ने केन्द्र की भाजपा नीत सरकार की ‘विफलताओं'' को उजागर करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया.
शिवसेना ने BJP पर साधा निशाना, विधायकों की खरीद-फरोख़्त की कोशिश का लगाया आरोप
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘आज, हमने फैसला किया है कि जिला और राज्य स्तरों पर आंदोलनों को 25 नवम्बर से पहले पूरा कर लिया जायेगा.'' उन्होंने कहा, ‘‘हमने दिल्ली के रामलीला मैदान में 30 नवम्बर को केन्द्र सरकार की जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ एक विशाल रैली करने का फैसला लिया है. बैठक में इस रैली को ‘भारत बचाओ रैली' नाम दिये जाने का भी निर्णय किया गया क्योंकि लोग बहुत ज्यादा दुखी हैं.''
गांधी परिवार को लग सकता है बड़ा झटका, खुल सकती है 100 करोड़ रुपये के इनकम टैक्स की फाइल
कांग्रेस ने अपने महासचिवों, विभागों के प्रमुखों, राज्य इकाई के प्रमुखों और सीएलपी नेताओं के साथ शनिवार को बैठक की. वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘केन्द्र सरकार की जन-विरोधी नीतियों विशेषकर आर्थिक सुस्ती, किसानों के संकट, बेरोजगारी और अन्य मुद्दों के खिलाफ आंदोलन कार्यक्रम पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी.''
Video: रफाल मुद्दा: कांग्रेस के खिलाफ देशभर में बीजेपी का प्रदर्शन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं