विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2021

'PM बताएं, इटली यात्रा के दौरान क्‍या सीक्रेट डील हुई' : अगस्‍ता वेस्‍टलैंड मुद्दे पर कांग्रेस का सवाल

गौरव वल्‍लभ ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा, 'पीएम ने इटली की कम्पनी अगस्ता वेस्टलैंड को लेकर कहा था कि यह भष्ट्राचारी कम्पनी है. उसके बाद मोदी सरकार ने मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत इस कम्पनी को हिस्सा लेने की अनुमति दी. अब मोदी सरकार ने इस कम्पनी से सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं.'

'PM बताएं, इटली यात्रा के दौरान क्‍या सीक्रेट डील हुई' : अगस्‍ता वेस्‍टलैंड मुद्दे पर कांग्रेस का सवाल
कांग्रेस प्रवक्‍ता गौरव वल्‍लभ ने कहा , 'प्रधानमंत्री देश को बताएं कि अब गुस्ता वेस्टलैंड कम्पनी कंपनी भ्रष्ट है या नहीं?
नई दिल्‍ली:

कांग्रेस पार्टी ने भ्रष्‍टाचार के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर दोहरा मापदंड अपनाने और देश को भ्रम में रखने का आरोप लगाया है. पार्टी के प्रवक्‍ता गौरव वल्‍लभ ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा, 'पीएम ने इटली की कम्पनी अगस्ता वेस्टलैंड को लेकर कहा था कि यह भष्ट्राचारी कम्पनी है. उसके बाद मोदी सरकार ने मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत इस कम्पनी को हिस्सा लेने की अनुमति दी. अब मोदी सरकार ने इस कम्पनी से सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं.' गौरव वल्‍लभ ने कहा, 'पीएम मोदी अभी इटली गए थे. वहां  एक बैठक में अगस्ता वेस्टलैंड कम्पनी को लेकर चर्चा हुई. इस बैठक में अजित डोवाल और विदेश मंत्री जयशंकर भी शामिल हुए थे. पीएम के भारत आने के तुरंत इस कम्पनी पर लगे सभी प्रतिबंध हटा दिए गए.'

कांग्रेस प्रवक्‍ता ने सवाल किया, 'प्रधानमंत्री जी देश को बताएं कि अब यह कंपनी भ्रष्ट है या नहीं? क्या मोदी झूठ बोलने के लिए माफी मांगेंगे? कांग्रेस सरकार ने इस कंपनी के खिलाफ ने जो जांच शुरू करवाई थी क्या वो जारी रहेगी या बन्द कर दी जाएगी. हम पूछना चाहते हैं कि इस सीक्रेट डील में क्‍या बात हुई, देश यह जानना चाहता है. ' उन्‍होंने कहा, 'हमने पहले कहा था-चोर मचाए शोर. आज यह साबित हो गया.'

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बनी विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: