5 years ago
नई दिल्ली:
प्याज के बढ़ते दामों के मुद्दे को लेकर गुरुवार को संसद के उच्च सदन राज्यसभा में कांग्रेस सरकार का घेराव करेगी. इस वक्त देश के कई हिस्सों में प्याज के दाम से 100 रुपये के पार पहुंच चुके हैं. वहीं इसी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम भी सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए संसद पहुंच चुके हैं. चिदंबरम बुधवार को ही जमानत पर रिहा हुए हैं. उनके बेटे ने मीडिया को उनके राज्यसभा में शामिल होने के बारे में जानकारी दी थी. बता दें संसद का शीतकालीन सत्र 13 दिसम्बर को समाप्त होगा.