सरदार पटेल की 'मेड इन चाइना' मूर्ति की खबरों पर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

सरदार पटेल की 'मेड इन चाइना' मूर्ति की खबरों पर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति

नई दिल्ली:

सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची मूर्ति 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' का कुछ हिस्सा चीन में बनने की खबरों को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, 'मुझे नहीं लगता कि सरदार पटेल यह पसंद करेंगे कि मोदी जी का 'मेक इन इंडिया' की परिभाषा सरदार पटेल की मूर्ति की 'मेड इन चाइना' परिभाषा में तब्दील हो जाए। उन्होंने कहा कि तथ्य यह है कि सरदार वल्लभभाई पटेल की इस विशालकाय मूर्ति बनाने की क्षमता भारत के पास नहीं है, जो खुद में एक सवाल है जिसका प्रधानमंत्री और गुजरात में उनके नीचे काम कर रहे लोगों को जवाब देना चाहिए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com