
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने राजस्थान के सियासी संग्राम और लद्दाख में चीन के साथ तनाव पर मोदी सरकार पर हमला बोला है. सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि केंद्र सरकार को अगर कांग्रेस की सरकार गिराने से फुर्सत मिले तो ही वह लद्दाख में चीनी सेना को पीछे धकेल पाएगी. कांग्रेस प्रवक्ता ने राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार पर मंडरा रहे संकट के लिए बीजेपी को कसूरवार ठहराया है. सुरजेवाला का कहना है कि चीन के साथ सीमा पर भारत के हितों को लेकर मोदी सरकार मौन धारण किए हुए है.
रणदीप सुरेजवाला ने ट्वीट किया, '' मोदी सरकार के नाम -:
• सियासी तोड़फोड़ और कांग्रेस सरकार गिराने से फ़ुर्सत मिल गई हो तो चीन से सटी सीमा पर भी ध्यान दें लेते!
• चीनी सेना हमारे क्षेत्र में जम गई है पर राष्ट्र हित साधने की बजाय आप मौन हैं.
• आंख में आंख डाल बात कब होगी?
• लाल आंखें कब होंगी ?''

गौरतलब है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव को कम करने में चीन बहुत ज्यादा रुचि लेता नजर नहीं आ रहा है. भारत और चीन के बीच सैनिकों को पीछे हटाने को लेकर हाल में बनी सहमति के बावजूद पूर्वी लद्दाख के मोर्चे और गहराई वाले इलाकों में चीन ने करीब 40 हजार सैनिकों की तैनाती जारी रखी है. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है. सूत्रों के अनुसार, पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक संघर्ष के बाद कई दौर की बातचीत के बाद बनी सहमति का चीन सम्मान नहीं कर रहा है. सरकार और सेना के स्तर पर कई दौर की बातचीत के दौरान शर्तों के अनुसार चीनी पीछे नहीं हटे. दोनों पक्षों के बीच कई दौरों में हुई बातचीत के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के दखल के बाद जो सहमति बनी थी, चीन उस पर अमल नहीं कर रहा है.