विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2019

कांग्रेस ने कहा- भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन कर पाकिस्तान हुआ बेनकाब

भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किए जाने के बाद मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने पाकिस्तान पर करारा निशाना साधा है.

कांग्रेस ने कहा- भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन कर पाकिस्तान हुआ बेनकाब
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी की फाइल फोटो.
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों की ओर से भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किए जाने के बाद मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि अपनी इस हरकत से आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान पूरी तरह बेनकाब हो गया है. पार्टी ने यह भी सवाल किया कि क्या पाकिस्तान अब अपने यहां चल रहे आतंकवादी शिविरों को खुलकर समर्थन देने लगा है?कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पाकिस्तानी विमानों के भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘यह हास्स्यास्पद है. तो क्या अब पाकिस्तान अपनी सरजमीं पर चल रहे आतंकी शिविरों का खुलकर समर्थन करता है?''    उन्होंने कहा, ‘‘इस हरकत से पाकिस्तान के चेहरे से नकाब उतर गया है.''

यह भी पढ़ें- जब अमेरिका पाकिस्तान में लादेन को मार सकता है तो क्या हम नहीं कर सकते: अरुण जेटली 

खबरों के मुताबिक पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ और नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया लेकिन भारतीय विमानों ने उन्हें खदेड़ दिया. इससे पहले मंगलवार तड़के भारतीय विमानों ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों पर बमबारी की थी. यह कार्रवाई पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में की गई थी. पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 40 जवान शहीद हो गए थे.

वीडियो- पाक के दावे को भारत ने किया खारिज,विमानों गिराए जाने की खबर गलत​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
कांग्रेस ने कहा- भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन कर पाकिस्तान हुआ बेनकाब
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com