विज्ञापन
This Article is From May 03, 2018

राहुल गांधी के बचाव में उतरी कांग्रेस, कहा- कभी भी देवेगौडा का अपमान नहीं किया

कर्नाटक चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर एच.डी देवेगौडा का अपमान करने का आरोप लगाया था.

राहुल गांधी के बचाव में उतरी कांग्रेस, कहा- कभी भी देवेगौडा का अपमान नहीं किया
राहुल गांधी की फाइल फोटो
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि राहुल ने कभी भी जद ( एस ) प्रमुख एच . डी .देवेगौडा का अपमान नहीं किया है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही कर्नाटक चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर एच.डी देवेगौडा का अपमान करने का आरोप लगाया था. राहुल गांधी पर किए गए प्रधानमंत्री के हमले पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी ने अपने दो पूर्ववर्ती प्रधानमंत्रियों ( मनमोहन सिंह और देवेगौडा ) का अपमान किया है और उन्हें इसके लिए उन दोनों पूर्व प्रधानमंत्रियों से माफी मांगनी चाहिए.  

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश जीतने के लिए कांग्रेस का ध्यान मंदिर दौड़ पर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा का कहना है कि राहुल गांधी ने कभी भी देवेगौडा का अपमान नहीं किया है. उन्होंने कहा कि किसी का अपमान करना कांग्रेस की संस्कृति का हिस्सा नहीं है. इसलिए पीएम मोदी को चाहिए कि वह बेवजह के आरोप लगाने से बचें. (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: