
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने GST मुद्दे पर ताजा बयान दिया है.
नई दिल्ली:
एक बार फिर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) अकसर अपने बयानों के चलते विवादों में रहते रहे हैं और खबरों की सुर्खियों में भी छाए रहे हैं. उन्होंने इस बार यह हमला पीएम मोदी (PM Narendra Modi) पर जीएसटी के मुद्दे को लेकर किया है. उन्होंने कहा है कि यह बड़ा ही आश्चर्यपूर्वक है कि मोदी जीएसटी को सपोर्ट कर रहे हैं जिसका वह पुरजोर विरोध करते रहे हैं. यह दर्शाता है कि उनमें दूरदृष्टि की कमी है.
कांग्रेस नेता ने जीएसटी (GST) के लागू होने पर कहा कि आज से बहुत ही उलझन भरा और बेहद बुरे ढंग से डिजाइन किया गया जीएसटी लागू हो गया है. बता दें कि रात 12 बजे जीएसटी के लॉन्च के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जीएसटी का मतलब गुड एंड सिंपल टैक्स भी समझा जा सकता है.
इसके साथ ही उन्होंने वित्तमंत्री से यह अपेक्षा की है कि वह जल्द से जल्द जीएसटी काउंसिल की बैठक बुलाकर विवादित मुद्दों का समाधान खोजें.
इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने यह भी मांग की कि जल्द से जल्द टेक्सटाइल सेक्टर से जीएसटी को समाप्त किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस सेक्टर में खेती के बाद सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार मिलता है.
साथ ही उनका मानना है कि आखिरकार हमें जीएसटी में एक ही दर की ओर जाना होगा और करदाता के लिए टैक्स नियमों का सरलीकरण की ओर भी कदम बढ़ाने होंगे. दिग्विजय सिंह की राय में पहले वाली प्रणाली बेहतर थी.
उल्लेखनीय है कि बीती रात 12 बजे से देश में जीएसटी लागू हो गई है. इसके लिए देश की संसद के सेंट्रल हॉल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
Very amusing to hear Modi supporting GST which he vehemently opposed. Shows his utter lack of Vision.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) 1 July 2017
कांग्रेस नेता ने जीएसटी (GST) के लागू होने पर कहा कि आज से बहुत ही उलझन भरा और बेहद बुरे ढंग से डिजाइन किया गया जीएसटी लागू हो गया है. बता दें कि रात 12 बजे जीएसटी के लॉन्च के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जीएसटी का मतलब गुड एंड सिंपल टैक्स भी समझा जा सकता है.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि जीएसटी सबसे जटिल टैक्स प्रणाली है और मोदी जी कह रहे हैं कि जीएसटी का मतलब है गुड एंड सिंपल टैक्स. इसी के साथ उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भगवान भला करे भारत का.सब से complicated Tax प्रणाली को
— digvijaya singh (@digvijaya_28) 1 July 2017
मोदी जी कह रहे हैं - GST का मतलब है "Good and Simple Tax !"
भगवान भला करे भारत का !
From today we have the most complicated and badly structured GST on roll.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) 1 July 2017
इसके साथ ही उन्होंने वित्तमंत्री से यह अपेक्षा की है कि वह जल्द से जल्द जीएसटी काउंसिल की बैठक बुलाकर विवादित मुद्दों का समाधान खोजें.
Least FM can do is to call GST Council immediately and discuss to resolve confusion and close the gaps if any.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) 1 July 2017
इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने यह भी मांग की कि जल्द से जल्द टेक्सटाइल सेक्टर से जीएसटी को समाप्त किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस सेक्टर में खेती के बाद सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार मिलता है.
I strongly plead withdrawing GST on textile. Textile Sector is one which employs 2nd most people in India after Agriculture.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) 1 July 2017
साथ ही उनका मानना है कि आखिरकार हमें जीएसटी में एक ही दर की ओर जाना होगा और करदाता के लिए टैक्स नियमों का सरलीकरण की ओर भी कदम बढ़ाने होंगे. दिग्विजय सिंह की राय में पहले वाली प्रणाली बेहतर थी.
We have to move ultimately to single slab GST and simplification of Tax compliance procedures for Tax Payers. Earlier the better.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) 1 July 2017
उल्लेखनीय है कि बीती रात 12 बजे से देश में जीएसटी लागू हो गई है. इसके लिए देश की संसद के सेंट्रल हॉल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं