New Delhi:
कांग्रेस ने अन्ना हजारे मुद्दे पर राहुल गांधी की खामोशी के बारे में सवाल खड़े किए जाने पर गुरुवार को कहा कि राहुल कोई तोता नहीं हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, उन्हें भी (राहुल) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। वह उस वक्त बोलेंगे, जब उन्हें मुनासिब लगेगा। वह कोई तोता नहीं हैं। दरअसल, उनसे यह पूछा गया था कि हजारे की गिरफ्तारी से जुड़े हालिया घटनाक्रमों पर कांग्रेस महासचिव (राहुल) खामोश क्यों हैं? यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की गैर मौजूदगी में क्या पार्टी हजारे प्रकरण में खुद को मुश्किल हालात में पा रही है, इस पर उन्होंने कहा, इस बारे में कोई शक नहीं है कि हम उनकी बेहद कमी महसूस कर रहे हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने अमेरिका के एक अस्पताल में हाल ही में अपना ऑपरेशन कराया है। रेणुका ने कहा, हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने और शीघ्र वापसी की दुआ करते हैं। तब तक हम अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करेंगे। वहीं, यह पूछे जाने पर कि हजारे के मुद्दे पर सरकार के पास कोई रणनीति नहीं दिखाई दी, जबकि सोनिया ने पार्टी मामलों को देखने के लिए चार सदस्यों की एक टीम बनाई थी। उन्होंने जवाब दिया, चार सदस्यीय टीम पार्टी के लिए है। इस मुद्दे पर सरकार का रुख बदलने के बारे में बार-बार पूछे जाने पर रेणुका ने कहा, आप हमें बताएं, हमें क्या करना चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राहुल गांधी, अन्ना हजारे, कांग्रेस, तोता