विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2019

कर्नाटक में BJP के 'ऑपरेशन कमल' पर कांग्रेस का पलटवार: हमारा एक MLA ले जाओगे तो हम आपके 10 ले आएंगे

कांग्रेस ने कहा, 'आरएसएस (RSS) के साथ मिलकर भाजपा राज्य में सरकार गिराकर राज्यपाल शासन लागू करना चाहती है. लेकिन हम उन्हें यह नहीं करने देंगे.'

कर्नाटक में BJP के 'ऑपरेशन कमल' पर कांग्रेस का पलटवार: हमारा एक MLA ले जाओगे तो हम आपके 10 ले आएंगे
वरिष्ठ कांग्रेस (Congress) नेता मल्लिकार्जुन खड़गे.
नई दिल्ली:

वरिष्ठ कांग्रेस (Congress) नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने शनिवार को कहा कि भाजपा और आरएसएस लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) से पहले कर्नाटक (Karnataka) में सरकार गिराने और राज्यपाल शासन लागू करने की कोशिश कर रहे हैं. खड़गे ने चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने की भाजपा (BJP) की कोशिश को कामयाब नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा, 'आरएसएस (RSS) के साथ मिलकर भाजपा राज्य में सरकार गिराकर राज्यपाल शासन लागू करना चाहती है. लेकिन हम उन्हें यह नहीं करने देंगे. उन्हें सरकार गिराने की कोशिश करने दो. अगर हमारे कैंप से एक जाता है तो हम उनके यहां से 10 ले आएंगे.'

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का भी इस्तेमाल करके भी विधायकों को भाजपा में शामिल करने की कोशिश की जा रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार की वजह से ऑपरेशन कमल अभी भी जारी है. साल 2008 में बीएस येदियुरप्पा ने ऐसा किया था और अब फिर यह किया जा रहा है. यह भाजपा की दिमागी उपज है. कुछ को पैसों का लालच, कुछ को सत्ता का लालच और कुछ विधायकों को धमकाया जा रहा है.'

कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी बोले, राहलु गांधी को पीएम बनाना ही है हमारी पार्टी का मकसद

मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के विधायकों से भी भाजपा ने संपर्क किया है. उन्होंने कहा, 'उन्होंने(भाजपा) हमारे एक विधायक को भारी रकम का ऑफर दिया था और पूछा था कि वह रकम कहां भेजनी है. जब उस गिफ्ट की रकम का पता लगेगा तो आप हैरान हो जाएंगे. हमारे विधायक ने कहा कि उन्हें किसी तरह का कोई गिफ्ट नहीं चाहिए.' 

कर्नाटक: साथी विधायक से मारपीट करने वाले जेएन गणेश पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज, पार्टी ने किया सस्पेंड

हालांकि, भाजपा ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है और कहा कि कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार गिराने में हमारी पार्टी का कोई सदस्य भी शामिल नहीं है. बीएस येदियुरप्पा ने कहा, 'हम कोई भी ऑपरेशन कमल नहीं चला रहे हैं. उनके विधायक अंदरूनी लड़ाई की वजह से उनसे दूर जा रहे हैं और यह उनका काम है कि वह अपने विधायकों को पार्टी के साथ रखें. उन्हें हमारे खिलाफ बिना आधार वाले बयान देना बंद करना चाहिए. हमारे 104 विधायक और दो निर्दलीय विधायक हैं. हम लोग विपक्षी दल के तौर पर काम करने पर ध्यान दे रहे है.'

कर्नाटक सियासी ड्रामा: JDS विधायक का दावा: BJP ने एक को 60 करोड़ और मंत्री पद का दिया था ऑफर

VIDEO- कर्नाटक: बागी कांग्रेस विधायकों को नोटिस

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अंधेरी गुफा में तीन दिन और बाहर बर्फ ही बर्फ...कपकपी छुड़ा देगी मुनस्यारी में फंसे जवान की ये कहानी 
कर्नाटक में BJP के 'ऑपरेशन कमल' पर कांग्रेस का पलटवार: हमारा एक MLA ले जाओगे तो हम आपके 10 ले आएंगे
हम सत्ता से पैसा और पैसे से सत्ता हासिल करने नहीं आए थे...अरविंद केजरीवाल की कही 10 बड़ी बातें
Next Article
हम सत्ता से पैसा और पैसे से सत्ता हासिल करने नहीं आए थे...अरविंद केजरीवाल की कही 10 बड़ी बातें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com