विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2011

कांग्रेसी सांसद का जज पर घूसखोरी का आरोप

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केरल के एक कांग्रेसी सांसद ने सुप्रीम कोर्ट के एक जज पर घूस लेने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने इस बयान से किनारा कर लिया है।
तिरुवनंतपुरम: केरल के एक कांग्रेसी सांसद ने सुप्रीम कोर्ट के एक जज पर घूस लेने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने इस बयान से किनारा कर लिया है। कांग्रेस सांसद के सुधाकरन ने दो दिन पहले एक कायर्क्रम में सुप्रीम कोर्ट के एक जज पर 1994 में 36 लाख रुपये लेने का आरोप लगाया। इस दावे के बाद उनका कुछ पता नहीं है। हालांकि के सुधाकरन ने उस जज का नाम लेने से मना कर दिया। लेकिन लेफ्ट फ्रंट सरकार और सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व जज वीआर कृष्णा अय्यर चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट इस आरोप को गंभीरता से ले। इसी के साथ ही उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट इस मुद्दे को गंभीरता से ले और एक जांच आयोग इसकी जांच करे और दोषी लोगों के खिलाफ सख्ता कार्रवाई की जाए। केरल के विपक्ष के नेता ओमन चैंडी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सांसद सुधाकरण की राय से इत्तेफाक नहीं रखती है। केरल के शिक्षा मंत्री एमए बेबी ने कहा है कि सरकार इस मुद्दे गंभीरता से लेगी। वहीं, केरल बार काउंसिल भी मांग कर रहा है कि इस मामले की जांच हो। इस आरोप से न्यायपालिका की विश्वसनीयता पर सवाल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, सांसद, सुप्रीम कोर्ट, जज, घूस, सुधाकरन, Sudhakaran, Congress, MP, SC, Judge
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com