कोल्लम:
मलयाली फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री श्वेता मेनन ने कांग्रेस सांसद एन पीतंबर कुरूप के खिलाफ दायर एफआईआर को वापस ले लिया है।
रविवार को श्वेता मेनन ने कांग्रेस सांसद एन पीतंबर कुरूप पर एक कार्यक्रम में छेड़छाड़ का आरोप लगाया था और थाने में केस भी दर्ज किया था।
गौरतलब है कि अभिनेत्री श्वेता मेनन के साथ कोल्लम में बोट रेस के दौरान कांग्रेस सांसद ने साथ छेड़छाड़ की, जिसका वीडियो फुटेज भी जारी हुआ। श्वेता प्रेसीडेंट्स ट्रॉफी बोट रेस में मुख्य अतिथि थीं।
इस घटना से केरल फिल्म इंडस्ट्री के लोग काफी नाराज हैं हालांकि आरोपी कांग्रेस सांसद एन पीतंबर कुरूप ने छेड़खानी के आरोपों से साफ इनकार कर दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
श्वेता मेनन, कांग्रेस सांसद, मलायम अभिनेत्री, मलयालम सिनेमा, छेड़छाड़, एन पीतंबर कुरूप, Shweta Menon, Congress MP, Malayalam Actress, Malayalam Cinema, Molestation, N Peethambara Kurup