विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2012

बंगाल विधानसभा में हेलमेट पहनकर पहुंचे कांग्रेस विधायक

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा में बुधवार को अनोखा नजारा दिखाई दिया। विधानसभा में कांग्रेस के विधायक हेलमेट पहने नजर आए। ऐसा उन्होंने मंगलवार को हुए हंगामे की वजह से किया, जिसमें चार विधायकों को चोट आई थी।

गौरतलब है कि सीपीएम की एक महिला विधायक से बदसलूकी के आरोप के बाद विधानसभा में लेफ्ट और तृणमूल के विधायकों के बीच जमकर हंगामा हुआ था। इस हंगामे के बाद सीपीएम के तीन विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया गया था।

इन्हीं विधायकों के निलंबन वापसी के लिए विपक्ष ने सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की थी, जिसे स्पीकर ने स्वीकार नहीं किया। इसके बाद लेफ्ट और कांग्रेस के विधायक सदन से वॉकआउट कर गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
West Bengal Assembly, MLAs In Helmet, पश्चिम बंगाल विधानसभा, हेलमेट पहने विधायक