नई दिल्ली:
अन्ना हज़ारे के रिहाई ठुकराने से पैदा हुए हालात को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने थोड़ी देर में 10 बजे अपनी कोर कमेटी की बैठक बुलाई है। अन्ना के समर्थन में उतरी आम जनता से लेकर विपक्षी पार्टियां सभी कांग्रेस और सरकार पर हमले कर रही है। ऐसे में रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस की बैठक अहम मानी जा रही है। अन्ना की मांग पर सरकार क्या रूख अपनाती है इसके संकेत इस बैठक में मिल सकते हैं। मंगलवार की शाम को पीएम और राहुल गांधी की मुलाकात के बाद अन्ना को छोड़े जाने पर मुहर लगी लेकिन अन्ना ने रिहाई ठुकराकर पासा पलट दिया है।