
नई दिल्ली:
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने ललित गेट को लेकर सुषमा स्वराज और सरकार पर प्रहार किया। पढ़ें मीडिया को संबोधित करते हुए चिदंबरम की कही खास बातें...
- संसद का मानसून सत्र कटुता के साथ शुरू हुआ और कटुता के साथ ही समाप्त हो गया।
- उन्होंने ललित मोदी को मदद करने से जुड़े सवालों का जवाब देने की बजाये सब कुछ किया।
- हम सवाल उठाना और उन पर जवाब मांगना जारी रखेंगे।
- ललित मोदी को यात्रा वीजा दिलाने में की गई मदद के बारे में उन्होंने (सुषमा) अपने मंत्रालय को अंधेरे में क्यों रखा।
- अगर सुषमा स्वराज ललित मोदी की मदद करना चाहती थी, तो उन्होंने उन्हें भारतीय उच्चायोग में आवेदन करने की सलाह क्यों नहीं दी।
- उन्हें ऐसा क्यों लगा कि भारतीय दस्तावेज़ों की बजाये उन्हें यूके से यात्रा दस्तावेज मिलना चाहिए।
- इन सवालों पर जवाब की बजाये हमें उपदेश मिला, तथ्य रखने की बजाय, हमें ठगना गया।
- हम सुषमा स्वराज से माफी की मांग करते हैं।
- कांग्रेस पार्टी ने अपनी आपत्ति लिखित में रखी थी, जैसे- संयुक्त जीएसटी दर पर एक कैप लगाना, उस प्रावधान को हटाना जिसमें राज्यों को एक फीसदी अतिरिक्त लेवी लगाने की अनुमति दी गई है और एक विवाद निवारण निकाय।
- अब सरकार को बताने दें कि वह इन तीन मुद्दों को मानने के लिए तैयार है या नहीं, अन्य बिंदुओं पर हम बात कर सकते हैं... ये तुच्छ आपत्तियां नहीं हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पी चिदंबरम, कांग्रेस, ललित गेट, सुषमा स्वराज, P Chindambaram, ललित मोदी, Sushma Swaraj, Lalit Modi, हिन्दी न्यूज, हिन्दी समाचार, Hindi News