मल्लिकार्जुन खड़गे को आया धमकी भरा फोन, कहा- तुम दलितों के पक्ष में बहुत बोलते हो

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उनके पास पिछले कुछ महीनों से धमकी भरे फोन आ रहे हैं.

मल्लिकार्जुन खड़गे को आया धमकी भरा फोन, कहा- तुम दलितों के पक्ष में बहुत बोलते हो

कांग्रेस नेेेेता मल्लिकार्जुन खड़गे की फाइल फोटो

खास बातें

  • मैं इस मामले को लोकसभा अध्यक्ष के संज्ञान में लाया हूं
  • दिल्ली के तुगलक थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
  • मेरे पास पिछले कुछ महीनों से धमकी भरे फोन आ रहे हैं.
बेंगलुरू :

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उनके पास पिछले कुछ महीनों से धमकी भरे फोन आ रहे हैं. खड़गे ने बेंगलुरू से करीब 600 किलोमीटर दूर कलबुर्गी में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं इस मामले को लोकसभा अध्यक्ष (सुमित्रा महाजन) और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के संज्ञान में लाया हूं.’’ 

खड़गे ने 4 जनवरी को दिल्ली के तुगलक रोड़ थाने में शिकायत देकर कहा की तीन जनवरी को उनके निवास के लेंड लाइन नंबर पर किसी अंजान शख्स ने फोन कर धमकी देते हुए कहा कि तुम दलितों के पक्ष में बहुत बोलते हो, जिसका तुम्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा. लैंड लाइन की ये कॉल स्पूफिंग के जरिये की गई थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने तुगलक रोड़ थाने में आईपीसी 507 के तहत मामला दर्ज किया है. 23 फरवरी को ये केस दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को ट्रासंफर किया गया है. फ़िलहाल स्पेशल सेल मामले की जांच कर रही है.कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के तुगलक थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्हें किस तरह की धमकियां दी गईं.

खड़गे ने कहा, ‘‘ लोग सोचते हैं कि वे मुझे शांत कर देंगे या मुझे मेरा काम करने से रोक देंगे. उनको यह पता होना चाहिए कि शायद उसी वक्त मेरी मौत हो जाती जब मैं छह साल का था और मेरी घर में आग लग गई थी और मेरे माता- पिता एवं दूसरे रिश्तेदारों की मौत हो गई थी. अब मैं 76 साल का हूं और इसलिए इन 70 वर्षों को अतिरिक्त मानता हूं.’’ 

VIDEO: लोकपाल समिति की बैठक में नहीं गए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com