
कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम (P.Chidambaram) ने शनिवार को कहा कि भाजपा (BJP) के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार (NDA Govt.) ने साबित किया है कि उसमें अर्थव्यवस्था (Economy) का प्रबंधन करने की योग्यता नहीं है और वह असहाय है. कांग्रेस की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय बजट (Budget 2020) पर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार (Modi Govt.) उस असहाय डॉक्टर की तरह है जो मरीज की बीमारी का पता लगाने और प्रभावी इलाज करने में अक्षम है.
चिदंबरम ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा - ‘तीन गलतियों' की वजह से अर्थव्यवस्था की यह हालत हुई
पूर्व वित्तमंत्री ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर स्थिति यह है कि मरीज बहुत ही कमजोर है. डॉक्टर ने खुद को अयोग्य साबित कर दिया है. डॉक्टर द्वारा बीमारी को ठीक करने के लिए किए जा रहे इलाज निराशाजनक रूप से गलत हैं.'' उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. अरविंद सुब्रह्मण्यम (Arvind Subramanian) जैसे लोग जो बीमारी का इलाज कर सकते थे उन्हें सरकार से बाहर जाने दिया गया.''
चिंदबरम ने कहा, ‘‘ बीमारी का पता लगा पाने में डॉक्टर असहाय है.'' उन्होंने कहा, ‘‘कम से कम डॉक्टर यह तो कह सकता है... मुझे खेद है. हमने गलती की है, क्या डॉ.मनमोहन सिंह आएंगे और हमें परामर्श देंगे.''
VIDEO: रोजगार पैदा करने के लिए बजट में कुछ भी नहीं : पी चिदंबरम
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं