सुब्रमण्यम स्वामी (फाइल फोटो)
पणजी:
गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष लुइजिन्हो फलेरो ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले से कांग्रेस के नेताओं का नाम जोड़ने का प्रयास करने के लिए मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुब्रमण्यम स्वामी को 'मनोरोगी' (साइकिक) कहा। फलेरो ने पहले अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले से संबंधित घटनाक्रम को पढ़कर सुनाया।
उन्होंने कहा- राज्यसभा में वह मनोरोगी कौन है?...
इसके बाद उन्होंने भाजपा के राज्यसभा सांसद स्वामी को निशाने पर लेते हुए कहा, "राज्यसभा में वह मनोरोगी कौन है?" स्वामी ने मामला राज्यसभा में उठाया था। फलेरो ने भाजपा और उसके नेताओं पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व रक्षा मंत्री ए.के. एंटोनी को घोटाले में जबरदस्ती घसीटने पर तुले होने का आरोप लगाया।
इस मामले में रक्षा मंत्री और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की भूमिका के बारे में फलेरो ने कहा, "पर्रिकर गोवा के बेटे हैं। अगर आप मुझे उनसे लड़वाना चाहते हैं, तो मैं ऐसा नहीं करुंगा।" फलेरो ने कहा कि पर्रिकर के साथ उनकी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है और उनके मतभेद केवल सैद्धांतिक हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
उन्होंने कहा- राज्यसभा में वह मनोरोगी कौन है?...
इसके बाद उन्होंने भाजपा के राज्यसभा सांसद स्वामी को निशाने पर लेते हुए कहा, "राज्यसभा में वह मनोरोगी कौन है?" स्वामी ने मामला राज्यसभा में उठाया था। फलेरो ने भाजपा और उसके नेताओं पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व रक्षा मंत्री ए.के. एंटोनी को घोटाले में जबरदस्ती घसीटने पर तुले होने का आरोप लगाया।
इस मामले में रक्षा मंत्री और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की भूमिका के बारे में फलेरो ने कहा, "पर्रिकर गोवा के बेटे हैं। अगर आप मुझे उनसे लड़वाना चाहते हैं, तो मैं ऐसा नहीं करुंगा।" फलेरो ने कहा कि पर्रिकर के साथ उनकी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है और उनके मतभेद केवल सैद्धांतिक हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं