दिल्ली में कांग्रेस नेताओं ने आम आदमी पार्टी की 49 दिन की सरकार के खिलाफ 'पोल खोल' अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का आयोजन कनॉट प्लेस में किया गया और इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली, हारून यूसुफ, शकील अहमद समेत कई नेता शामिल हुए। इस अभियान के जरिये कांग्रेस की योजना अरविंद केजरीवाल की पूर्व सरकार की खामियों को जनता के सामने उजागर करना है।
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा में करारी हार मिलने के बाद कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देकर सरकार बनवाई थी, लेकिन दोनों के बीच छत्तीस का आंकड़ा लगातार जारी रहा। केजरीवाल सरकार को कांग्रेस ने समर्थन तो दिया, लेकिन फिर भी सरकार 49 दिन से आगे नहीं चल सकी। अब कांग्रेस इसके लिए आम आदमी पार्टी को ही जिम्मेदार बता रही है।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए केजरीवाल दिल्ली की सत्ता छोड़कर भाग खड़े हुए। कांग्रेस समर्थकों ने दावा किया कि केजरीवाल ने जिस तरह से लोगों को ठगा है, जनता आने वालों चुनाव में उन्हें 'देख' लेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं