फाइल फोटो।
मांड्या:
कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को कहा कि पूरी पार्टी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पीछे खड़ी है। एक दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पर प्रहार किया था।
कर्नाटक के मांड्या में एक रैली को संबोधित करते हुए सोनिया ने मोदी पर प्रहार करते हुए अक्रामक अंदाज में कहा, "उन्होंने पार्टी और प्रधानमंत्री का मजाक बनाया। मैं उनसे कहना चाहती हूं कि पूरी पार्टी प्रधानमंत्री के पीछे खड़ी है।" उन्होंने कहा, "उनके (मनमोहन सिंह) नेतृत्व में पार्टी और सरकार ने ये सभी उपलब्धियां हासिल की हैं।"
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी भाजपा या अन्य किसी विपक्षी पार्टी से भयभीत नहीं है और अपने गरीब समर्थक एजेंडे को जारी रखेगी। उन्होंने कांग्रेस कार्यकार्ताओं से आग्रह किया कि वे सरकार के साथ मिलकर वादों को पूरा करने के लिए काम करें।
कर्नाटक के मांड्या में एक रैली को संबोधित करते हुए सोनिया ने मोदी पर प्रहार करते हुए अक्रामक अंदाज में कहा, "उन्होंने पार्टी और प्रधानमंत्री का मजाक बनाया। मैं उनसे कहना चाहती हूं कि पूरी पार्टी प्रधानमंत्री के पीछे खड़ी है।" उन्होंने कहा, "उनके (मनमोहन सिंह) नेतृत्व में पार्टी और सरकार ने ये सभी उपलब्धियां हासिल की हैं।"
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी भाजपा या अन्य किसी विपक्षी पार्टी से भयभीत नहीं है और अपने गरीब समर्थक एजेंडे को जारी रखेगी। उन्होंने कांग्रेस कार्यकार्ताओं से आग्रह किया कि वे सरकार के साथ मिलकर वादों को पूरा करने के लिए काम करें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं