विज्ञापन
This Article is From Feb 29, 2016

स्‍मृति ईरानी के खिलाफ कांग्रेस का विशेषाधिकार हनन नोटिस

स्‍मृति ईरानी के खिलाफ कांग्रेस का विशेषाधिकार हनन नोटिस
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्‍मृति ईरानी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कांग्रेस ने सोमवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया, साथ ही लोकसभा में थोड़ी देर तक हंगामा किया। यह घटना तब घटी, जब वित्तमंत्री अरुण जेटली वर्ष 2016-17 का आम बजट पेश करने के लिए खड़े हुए।

सदन की बैठक जैसे ही शुरू हुई लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने जेटली को बजट पेश करने को कहा। तभी कांग्रेस के के.सी. वेणुगोपाल खड़े हो गए और उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से यह बताने को कहा कि एचआरडी मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव का क्या हुआ? वेणुगोपाल ने कहा, "आम बजट के दिन ऐसा करना मेरे लिए दुखद है। मैंने एचआरडी मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाया है।"

इसके बाद लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे व पार्टी के अन्य सदस्य भी खड़े हो गए और उन्होंने उस नोटिस पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की। इस पर संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने आपत्ति जताते हुए कहा, "बहुत ही घटिया राजनीति... कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं जाना चाहिए।" शोरगुल के बीच महाजन ने उत्तेजित सदस्यों से कहा कि हंगामा नहीं करें और मंत्री को बजट पेश करने दें। महाजन ने कहा, "मुझे 26 और 29 फरवरी को स्मृति ईरानी के खिलाफ नोटिस मिला है। वह मामला मेरे पास विचारार्थ है।"

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्‍मृति ईरानी, मानव संसाधन विकास मंत्री, विशेषाधिकार हनन का नोटिस, कांग्रेस, Smriti Irani, Human Resource Development Minister, Privilege Motion, Congress