नई दिल्ली:
तेलंगाना के गठन से नाराज़ कांग्रेस के छह सांसदों ने मनमोहन सिंह सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया है। कांग्रेस के ये सांसद हैं आर संबाशिव राव, सब्बम हरि, वी अरुण कुमार, ए साईं प्रताप, एल राजगोपाल और जीवी हर्षकुमार।
इन सांसदों ने लोकसभा स्पीकर को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें कहा गया है कि वे नियम 198 के तहत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहते हैं।
इन सांसदों की योजना छोटे राज्यों के गठन के खिलाफ रहे सांसदों को साथ मिलाकर सरकार के लिए शर्मिंदगी की स्थिति पैदा करना है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तेलंगाना मुद्दा, कांग्रेसी सांसद का नोटिस, अविश्वास प्रस्ताव, संसद में अविश्वास प्रस्ताव, Telangana Issue, Congress MPs, No Confidence Motion