विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2019

ऊर्जा मंत्री का पुतला जला रहे थे कांग्रेस जिलाध्यक्ष, खुद के पायजामे में लगी आग

पीएफ घोटाले के खिलाफ मथुरा में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का पुतला दहन किया.

ऊर्जा मंत्री का पुतला जला रहे थे कांग्रेस जिलाध्यक्ष, खुद के पायजामे में लगी आग
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:

पीएफ घोटाले के खिलाफ मथुरा में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma) का पुतला दहन किया. लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी के पायजामे और जूते में आग लग गयी, हालांकि वह बाल-बाल बच गए. कांग्रेस कार्यकर्ता स्थानीय विधायक शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बिजली विभाग के जिला मुख्यालय के सामने मंत्री का पुतला जलाने लगे. जैसे ही चौधरी ने पुतले में आग लगाई, उसका एक जलता हुआ टुकड़ा उनके जूते पर आ गिरा और उनके पायजामे में आग लग गई. 

अयोध्या मामला: सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की बेंच कल सुबह 10.30 बजे सुनाएगी फैसला

जब तक कार्यकर्ता आग बुझा पाते उनके जूते और पायजामा दोनों ने आग पकड़ ली थी. पुतले में लपेटी हुई पॉलिथिन चौधरी के पैर से चिपक गयी जिससे उनका पैर बुरी तरह जल गया. हालांकि कोई बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com