नई दिल्ली:
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ पार्टी नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा की गई टिप्पणी से असहमति जताई है। अय्यर ने कहा था कि मोदी का एआईसीसी बैठक में चाय बेचने के लिए स्वागत करेगी।
मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी से असहमति जताते हुए कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने कहा, 'पार्टी इस बयान से सहमत नहीं है।'
अय्यर ने मोदी की प्रधानमंत्री पद को लेकर आकांक्षाओं का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि चाय बेचने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खातिर जगह की व्यवस्था कर दी जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मणिशंकर अय्यर, नरेंद्र मोदी, भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, कांग्रेस, अजय माकन, कांग्रेस महासचिव अजय माकन, BJP, Congress, Manishankar Aiyyer, Narendra Modi