प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर चौधरी ने राज्य में अगले महीने से होने वाले पंचायत चुनाव के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग की है. इस बाबत उन्होंने अदालत में याचिका भी दायर की है. उन्होंने अदालत से राज्य निर्वाचन आयोग को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए कदम उठाने का निर्देश देने और यह सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया है कि विपक्षी दल के उम्मीदवार शांतिपूर्ण तरीके से अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकें. वकीलों की हड़ताल की वजह से राज्य कांग्रेस के प्रमुख खुद अदालत में पेश हुए और मामले की जल्द सुनवाई का आग्रह किया.
यह भी पढ़ें: अमित शाह ने राहुल गांधी पर लगाया आरोप, कहा- समाज में घृणा फैला रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है, ऐसे मैं अदालत से अनुरोध करता हूं कि वह मेरी याचिका पर जल्द सुनवाई की जाए. चौधरी ने कहा कि वह कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जे भट्टाचार्य के समक्ष औपचारिक रूप से कल याचिका का उल्लेख करेंगे.
VIDEO: राजस्थान में हिंसा जारी.
अपनी याचिका में चौधरी ने दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता पंचायत चुनावों में विपक्षी उम्मीदवारों को आतंकित करने के लिए हिंसा का सहारा ले रहे हैं.(इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: अमित शाह ने राहुल गांधी पर लगाया आरोप, कहा- समाज में घृणा फैला रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है, ऐसे मैं अदालत से अनुरोध करता हूं कि वह मेरी याचिका पर जल्द सुनवाई की जाए. चौधरी ने कहा कि वह कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जे भट्टाचार्य के समक्ष औपचारिक रूप से कल याचिका का उल्लेख करेंगे.
VIDEO: राजस्थान में हिंसा जारी.
अपनी याचिका में चौधरी ने दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता पंचायत चुनावों में विपक्षी उम्मीदवारों को आतंकित करने के लिए हिंसा का सहारा ले रहे हैं.(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं