दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
कांग्रेस ने गुरुवार को औपचारिक तौर पर जोगी की बगावत पर संभलकर बयान दिया। पार्टी नेता जयराम रमेश ने कहा, "जोगी हमारे सम्मानित सहयोगी रहे हैं। कांग्रेस ने उन्हें सांसद बनाया, मुख्यमंत्री भी बनाया। उनका अलग पार्टी बनाने का ऐलान अफसोसजनक बात है।"
कांग्रेस चाहती है, जोगी को न मिले सहानुभूति
दरअसल कांग्रेस जोगी के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करती नजर नहीं आना चाहती है। पार्टी नहीं चाहती कि जोगी को छत्तीसगढ़ में किसी तरह की सहानभूति मिले। हालांकि पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह, जिनके जोगी से रिश्ते खराब रहे हैं, ने कहा "जिस व्यक्ति ने कांग्रेस के उम्मीदवारों को पैसे लेकर बीजेपी को बेच दिया था उसका चले जाना ही हितकर होगा।"
वोरा ने कहा, जोगी पर पार्टी महामंत्री की रिपोर्ट नहीं आई
पार्टी के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा ने कहा, "अभी कांग्रेस महामंत्री की रिपोर्ट अजीत जोगी मामले पर नहीं आई है।" हालांकि वोरा ने राहुल गांधी के खिलाफ अजीत जोगी के बयान पर कहा, "राहुल बहुत समझदार हैं। वे अच्छा काम कर रहे हैं। दूसरा कौन क्या कहता है उससे क्या फर्क पड़ता है?"
कांग्रेस चाहती है, जोगी को न मिले सहानुभूति
दरअसल कांग्रेस जोगी के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करती नजर नहीं आना चाहती है। पार्टी नहीं चाहती कि जोगी को छत्तीसगढ़ में किसी तरह की सहानभूति मिले। हालांकि पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह, जिनके जोगी से रिश्ते खराब रहे हैं, ने कहा "जिस व्यक्ति ने कांग्रेस के उम्मीदवारों को पैसे लेकर बीजेपी को बेच दिया था उसका चले जाना ही हितकर होगा।"
वोरा ने कहा, जोगी पर पार्टी महामंत्री की रिपोर्ट नहीं आई
पार्टी के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा ने कहा, "अभी कांग्रेस महामंत्री की रिपोर्ट अजीत जोगी मामले पर नहीं आई है।" हालांकि वोरा ने राहुल गांधी के खिलाफ अजीत जोगी के बयान पर कहा, "राहुल बहुत समझदार हैं। वे अच्छा काम कर रहे हैं। दूसरा कौन क्या कहता है उससे क्या फर्क पड़ता है?"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं