विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2016

जोगी पर कांग्रेस का संतुलित बयान, दिग्विजय ने कहा- पार्टी प्रत्याशियों को बेचने वाले का जाना ही अच्छा

जोगी पर कांग्रेस का संतुलित बयान, दिग्विजय ने कहा- पार्टी प्रत्याशियों को बेचने वाले का जाना ही अच्छा
दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कांग्रेस ने गुरुवार को औपचारिक तौर पर जोगी की बगावत पर संभलकर बयान दिया। पार्टी नेता जयराम रमेश ने कहा, "जोगी हमारे सम्मानित सहयोगी रहे हैं। कांग्रेस ने उन्हें सांसद बनाया, मुख्यमंत्री भी बनाया। उनका अलग पार्टी बनाने का ऐलान अफसोसजनक बात है।"

कांग्रेस चाहती है, जोगी को न मिले सहानुभूति
दरअसल कांग्रेस जोगी के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करती नजर नहीं आना चाहती है। पार्टी नहीं चाहती कि जोगी को छत्तीसगढ़ में किसी तरह की सहानभूति मिले। हालांकि पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह, जिनके जोगी से रिश्ते खराब रहे हैं, ने कहा "जिस व्यक्ति ने कांग्रेस के उम्मीदवारों को पैसे लेकर बीजेपी को बेच दिया था उसका चले जाना ही हितकर होगा।"

वोरा ने कहा, जोगी पर पार्टी महामंत्री की रिपोर्ट नहीं आई
पार्टी के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा ने कहा, "अभी कांग्रेस महामंत्री की रिपोर्ट अजीत जोगी मामले पर नहीं आई है।" हालांकि वोरा ने राहुल गांधी के खिलाफ अजीत जोगी के बयान पर कहा, "राहुल बहुत समझदार हैं। वे अच्छा काम कर रहे हैं। दूसरा कौन क्या कहता है उससे क्या फर्क पड़ता है?"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
कोई खामी नहीं दिखाई देती... SC ने खारिज की इलेक्टोरल बॉन्ड को रद्द करने वाले फैसले की पुनर्विचार याचिका
जोगी पर कांग्रेस का संतुलित बयान, दिग्विजय ने कहा- पार्टी प्रत्याशियों को बेचने वाले का जाना ही अच्छा
'विरोध को वामपंथियों ने किया हाईजैक' : आरजी कर के प्रोटेस्ट में लगे कश्मीर के नारों पर तृणमूल
Next Article
'विरोध को वामपंथियों ने किया हाईजैक' : आरजी कर के प्रोटेस्ट में लगे कश्मीर के नारों पर तृणमूल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com