
पीएम मोदी (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कांग्रेस का मोदी सरकार पर फिर हमला
कहा- पेट्रोल, डीजल के दाम 100 रुपये पर पहुंचने वाले हैं, PM को बधाई
अभिषेक मनु सिंघवी ने साधा पीएम पर निशाना
यह भी पढ़ें: मोदी के मंत्री बोले, मैं पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से परेशान नहीं हूं, चूंकि मैं मिनिस्टर हूं
सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पेट्रोल और डीजल के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं और अब ये 100 रुपये की तरफ बढ़ रहे हैं. मैं इनके शतक की तरफ बढ़ने के लिये प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं. यह देखना होगा कि डीजल के दाम भी कब इस आंकड़े को छूते हैं.’’ उन्होंने कहा , लगता है कि अब पेट्रोल पंप पर भी मीटर को बदलना होगा, क्योंकि वहां तीन अंकों वाला मीटर अभी तक नहीं लगाया गया है. महाराष्ट्र के दो जिलों में पेट्रोल 91-92 रुपये लीटर बिक रहा है. यह स्थिति तो तब है जब कच्चे तेल का दाम 68 डालर प्रति बैरल चल रहा है.
VIDEO: एनडीटीवी युवाः बाबा रामदेव बोले- मोदी जी की बुराई करें तो अच्छाइयां भी बताएं
उन्होंने कहा, ‘‘उनकी (अठावले) टिप्पणी भद्दा मजाक है. बढ़ते दाम को लेकर इस तरह मजाक करना बहुत ही असंवेदनशील तरीका है. मैं इसकी आलोचना ही कर सकता हूं.’’ केन्द्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री अठावले पेट्रोल, डीजल के दाम पर दिये गये बयान को लेकर लोगों के निशाने पर हैं. उन्होंने कहा था कि एक मंत्री के तौर पर पेट्रोल, डीजल के बढ़े दाम उन्हें परेशान नहीं करते हैं. अठावले ने हालांकि अपने बयान पर खेद जताया है और कहा है कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं