
पीएम मोदी (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राफेल डील को लेकर कांग्रेस ने PM पर फिर साधा निशाना
कहा- मोदी सरकार ने देशहित को दांव पर लगा दिया
अखिल भारतीय कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने साधा निशाना
यह भी पढ़ें: राफेल को लेकर राहुल ने फिर किया मोदी सरकार पर हमला, बोले- यह वैश्विक भ्रष्टाचार है
कांग्रेस नेता ने कहा, "केवल इतना ही नहीं, संप्रग सरकार ने इन विमानों के लिए जो कीमत फ्रांस सरकार से तय की थी, उनसे तीन गुना ज्यादा कीमत पर यह डील कर देश की जनता को धोखा दिया है, उसके विश्वास को तोड़ा है. इस सरकार ने इन जहाजों की मरम्मत आदि कार्यों का जिम्मा अंबानी को देकर उन्हें लाभ पहुंचाने का काम किया है." चतुर्वेदी ने कहा, "आगामी लोकसभा चुनावों में जनता मोदी को इसका जवाब जरूर देगी. 2019 के चुनावों मे कांग्रेस मोदी सरकार के भ्रष्टाचार, कमजोर आर्थिक नीति, बढ़ती बेरोजगारी और निरंतर घटते आय के साधन, जनता से जुड़े मूल मुद्दों को भरमाने के प्रयास जैसे विषयों को पूरी शिद्दत से उठाएगी."
VIDEO: रफाल सौदे की कीमत बताना देशहित में नहीं : अरुण जेटली
इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष सोहनलाल सिंह सिसौदिया, शहर अध्यक्ष आबाद हुसैन व पूर्व विधायक प्रदीप माथुर भी उपस्थित रहे.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं