
आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा है कि चीन की सीमा पर तनाव की स्थिति बनी है. भारत चीन के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं. कोरोना के संकट से पूरा देश जूझ रहा है ऐसे मे भी बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) खरीद-फरोख्त की राजनीति में लगे हैं.
उन्होंने कहा कि ये समय था कि सभी पार्टियों को देश के साथ, देश की सेना के साथ खड़ा होना चाहिए, कोरोना से लड़ना चाहिए. लोग भूख से मर गए, प्रवासियों का दर्द है, पर ये फिर भी राजस्थान में घिनौनी और ओछी राजनीति कर रहे हैं.
सिंह ने कहा कि देश के लोगों के मन में सवाल है कि क्या इनको लोगों को देश के लोगों की फिक्र है?
कांग्रेस के लिए तो गाना याद आ रहा है, दिल के टुकड़े हज़ार हुए.. बीजेपी खरीद रही है, कांग्रेस तो हर जगह बिक रही है, देश भर में टूट रही है. सवाल बस यही कि क्या इन लोगों को देश की कोई चिंता है या नहीं?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं