कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
राहुल गांधी द्वारा सिंगापुर के एक विश्वविद्यालय में संबोधन को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस और भाजपा के बीच वाकयुद्ध हुआ. इस संबोधन में राहुल गांधी ने भाजपा पर बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया. भाजपा द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष गांधी की विदेश में अपने बयान से भारत को ‘‘बदनाम’’ करने की आलोचना करने के बाद कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि देश के 70 साल के इतिहास को ‘‘गाली देने’’ का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया.
यह भी पढ़ें: सिंगापुर में राहुल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- BJP लोगों को बांटने की राजनीति कर रही
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अपनी सिंगापुर यात्रा में भारत के बारे में की गयी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया पूछने पर सुरजेवाला ने कहा, ‘‘विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल गांधी का यह कर्तव्य है कि वह एक अहंकारी सरकार को, एकछत्रवादी सरकार को सच का आईना दिखाते रहें.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस देश के प्रधानमंत्री विदेश जाकर 70 साल के देश के इतिहास को गाली देते हैं. वह कहते हैं कि भारतीय होना ही शर्मसार था.’’
VIDEO: कर्नाटक में सियासी घमासान, कांग्रेस-बीजेपी की जुबानी जंग
इस पर भाजपा के प्रवक्ता जीवीएल नरसिंह राव ने जवाब दिया कि मोदी ने अपनी विदेश यात्राओं से देश की प्रतिष्ठा बढायी, जबकि राहुल गांधी ने इसे कम किया है.
यह भी पढ़ें: सिंगापुर में राहुल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- BJP लोगों को बांटने की राजनीति कर रही
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अपनी सिंगापुर यात्रा में भारत के बारे में की गयी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया पूछने पर सुरजेवाला ने कहा, ‘‘विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल गांधी का यह कर्तव्य है कि वह एक अहंकारी सरकार को, एकछत्रवादी सरकार को सच का आईना दिखाते रहें.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस देश के प्रधानमंत्री विदेश जाकर 70 साल के देश के इतिहास को गाली देते हैं. वह कहते हैं कि भारतीय होना ही शर्मसार था.’’
VIDEO: कर्नाटक में सियासी घमासान, कांग्रेस-बीजेपी की जुबानी जंग
इस पर भाजपा के प्रवक्ता जीवीएल नरसिंह राव ने जवाब दिया कि मोदी ने अपनी विदेश यात्राओं से देश की प्रतिष्ठा बढायी, जबकि राहुल गांधी ने इसे कम किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं