विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2011

कांग्रेस ने मारन का बचाव करने से पल्ला झाड़ा

New Delhi: दयानिधि मारन के इस्तीफे की विपक्ष की मांग के बीच कांग्रेस ने विवादों में घिरे डीएमके मंत्री का बचाव करने से अपना पल्ला झाड़ लिया। आरोप है कि स्पेक्ट्रम के आवंटन के बदले मारन के परिजनों के स्वामित्व वाले टीवी नेटवर्क को लाभ पहुंचाया गया। पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक सिंघवनी ने शुक्रवार को कहा, इन चीजों को दो टूक प्रतिक्रियाओं से नहीं सुलझाया जा सकता...आपको मारन से स्पष्टीकरण मांगना चाहिए...आप सीबीआई और मारन से जाकर क्यों नहीं पूछते। प्रधानमंत्री द्वारा इस मामले को दबाए जाने का प्रयास किए जाने के विपक्ष के आरोप पर उन्होंने कहा कि 2जी घोटाले पर सीबीआई जांच की उच्चतम न्यायालय निगरानी कर रहा है। इससे पूर्व शुक्रवार को में लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने लखनऊ में आरोप लगाया कि कपड़ा मंत्री दयानिधि मारन ने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मारन ने इन आरोपों से इनकार किया है कि उनके परिवार के स्वामित्व वाले सन टीवी नेटवर्क को एक मलेशियाई कंपनी से रिश्वत मिली थी। इस मलेशियाई कंपनी एयरसेल द्वारा बेची गई अंशपूंजी से लाभ पहुंचा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
2जी घोटाला, दयानिधि मारन, सन टीवी, कांग्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com