विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2015

जैसलमेर में कर्नल की स्वाइन फ्लू से मौत

जैसलमेर में कर्नल की स्वाइन फ्लू से मौत
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: जैसलमेर में तैनात भारतीय सेना के कर्नल विष्णु प्रसाद की सेना की अभ्यास के दौरान हुए स्वाइन फ्लू और बाद में आए हार्ट अटैक से मिलेट्री  अस्पताल में उपचार के दौरान असमायिक मृत्यु हो गई।

कर्नल प्रसाद पांच-छह दिन से तेज बुखार से पीड़ित थे। तबीयत ज्यादा खराब होने पर बुधवार को उन्हें एयर-लिफ्ट कर गंभीर हालत में जोधपुर में सेना के अस्पताल में लाया गया। इससे पहले उन्हें दो बार हार्ट अटैक आया था। जांच में उन्हें स्वाइन फ्लू की भी पुष्टि हुई थी। गुरुवार को मौत से पहले भी उन्हें हार्ट अटैक आया था। 40 वर्षीय कर्नल प्रसाद उड़ीसा के रहने वाले थे। उनके पिता कैंसर से पीड़ित हैं। उनके दो छोटे बच्चे हैं।

गौरतलब है कि जैसलमेर में तैनात सैन्य अधिकारी के निधन का यह दूसरी मामला है। इससे पहले पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज के दौरान टैंक फायरिंग में मेजर धुव्र यादव की मौत हो गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कर्नल विष्णु प्रसाद, स्वाइन फ्लू से मौत, जैसलमेर, Colonel Vishnu Prasad, Swine Flu Death, Jaisalmer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com