जैसलमेर में कर्नल की स्वाइन फ्लू से मौत

जैसलमेर में कर्नल की स्वाइन फ्लू से मौत

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली:

जैसलमेर में तैनात भारतीय सेना के कर्नल विष्णु प्रसाद की सेना की अभ्यास के दौरान हुए स्वाइन फ्लू और बाद में आए हार्ट अटैक से मिलेट्री  अस्पताल में उपचार के दौरान असमायिक मृत्यु हो गई।

कर्नल प्रसाद पांच-छह दिन से तेज बुखार से पीड़ित थे। तबीयत ज्यादा खराब होने पर बुधवार को उन्हें एयर-लिफ्ट कर गंभीर हालत में जोधपुर में सेना के अस्पताल में लाया गया। इससे पहले उन्हें दो बार हार्ट अटैक आया था। जांच में उन्हें स्वाइन फ्लू की भी पुष्टि हुई थी। गुरुवार को मौत से पहले भी उन्हें हार्ट अटैक आया था। 40 वर्षीय कर्नल प्रसाद उड़ीसा के रहने वाले थे। उनके पिता कैंसर से पीड़ित हैं। उनके दो छोटे बच्चे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि जैसलमेर में तैनात सैन्य अधिकारी के निधन का यह दूसरी मामला है। इससे पहले पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज के दौरान टैंक फायरिंग में मेजर धुव्र यादव की मौत हो गई थी।