विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2016

जम्मू एवं कश्मीर में ठंड का कहर जारी, अगले 48 घंटे ठंड और शुष्क मौसम रहेगा बरकरार

जम्मू एवं कश्मीर में ठंड का कहर जारी, अगले 48 घंटे ठंड और शुष्क मौसम रहेगा बरकरार
जम्मू-कश्मीर में ठंड का प्रकोप जारी...
जम्मू/श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर में रात के समय तापमान हिमांक बिंदु से नीचे रहा. राज्य में अगले 48 घंटों के दौरान शुष्क मौसम की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, जम्मू एवं कश्मीर में अगले 48 घंटों के दौरान ठंड एवं शुष्क मौसम की स्थिति बनी रहेगी.

उन्होंने कहा, हमें अगले सप्ताह बर्फबारी और बारिश होने की उम्मीद है. अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में रात के समय न्यूनतम तापमान शून्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस नीचे और पहलगाम में शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे और गुलमार्ग में 0.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

जम्मू में रात के समय न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस जबकि कटरा में 9.2 डिग्री सेल्सियस, बटोट में 6.7 डिग्री सेल्सियस, बनिहाल में 2.2 डिग्री सेल्सियस और भदरवाह में 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जम्मू एंव कश्मीर में पिछले दो सप्ताह से शीतलहर का प्रकोप जारी है. झीलों और नदियों में जलस्तर में खासी गिरावट दर्ज की गई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ठंड, बर्फबारी, Jammu Kashmir, Cold Wave, Snowfall, जम्मू-कश्मीर